रविवार, दिसंबर 22 2024 | 04:36:31 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / रेलवे अब यात्रियों को देगी 20 रुपये में भरपेट भोजन

रेलवे अब यात्रियों को देगी 20 रुपये में भरपेट भोजन

Follow us on:

नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए आदेश जारी किया है. रेलवे के आदेश में जनरल डिब्बों के सामने प्लेटफॉर्म पर भोजन काउंटर लगाए जाएंगे. भोजन को दो श्रेणियों में बांटा जाएगा. पहले टाइप का भोजन 20 रुपये की कीमत में म‍िलेगा. ज‍िसमें सात पूरियां, सूखे आलू और अचार शामिल होंगे. इसी तरह टाइप 2 वाले भोजन की कीमत 50 रुपये होगी. इसमें चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा शामिल होंगे.

सस्‍ता और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सकेगा

इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. इससे जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ती और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सकेगा. रेलवे बोर्ड ने जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर खाने के काउंटर लगाने का फैसला किया है. इन काउंटरों पर किफायती भोजन और पैकड पानी उपलब्ध होगा. खाने की आपूर्ति आईआरसीटीसी (IRCTC) की रसोइयों से की जाएगी. काउंटर का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाएगा.

प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं
यह एक अच्छा कदम बताया जा रहा है क्योंकि इससे जनरल सिटिंग कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ती और साफ भोजन उपलब्ध हो सकेगा. इससे उन्हें ट्रेन में खाना-पीना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे रेलवे को राजस्व मिल सकेगा. काउंटरों से मिलने वाला राजस्व रेलवे के खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा. रेलवे ने प्लेटफार्मों पर भोजन और पेयजल काउंटर शुरू किए हैं. यह सुविधा छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है.

अब तक, इस सुविधा को 51 स्टेशन पर लागू क‍िया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटर पर 200 एमएल के पीने के पानी के गिलास उपलब्ध कराए जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा यात्रियों की सहूल‍ियत के लिए शुरू की गई है, खासकर उन कोच में जहां अक्सर भीड़भाड़ रहती है. यह एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे यात्रियों को सस्ती और स्वच्छ भोजन और पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. इससे उन्हें ट्रेन में खाना-पीना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (20 दिसंबर) को समाप्त हो गया। यह …