जयपुर. अजमेर दरगाह में उत्तरप्रदेश से आए जायरीन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि दरगाह के खादिम ने जबरन पैसे की डिमांड की और नहीं देने पर ऐसा किया। दरगाह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बकैनिया हरैया-महाराजगंज उत्तर प्रदेश निवासी फरीद खान पुत्र गुलाम हुसैन पठान ( 26) ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह 18 नवम्बर को अजमेर आया और 19 नवम्बर को दरगाह के अन्दर जियारत के लिए गया।
दरगाह के आस्ताना में खादिम ने यहां जियारत करने का पैसा मांगा। बचत का जकात का रुपया गल्ले में डालना चाहता था, मगर खादिम नाराज हो गया। धमका कर 1400 रुपए खुद ने ले लिए और मारपीट करने लगा। बाद में धक्का-मुक्की कर दरगाह से बाहर निकालने लगा। मारपीट के कारण शरीर में अन्दरूनी चोट आई। खादिम का नाम सैयद मोहीब चिश्ती होना बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अजमेर संभाग के 4 जिलों में 29 सीटें हैं। पिछले चुनाव में 13-13 सीट हासिल कर कांग्रेस-भाजपा में मुकाबला टक्कर का रहा था। इस बार समीकरण बदले-बदले से हैं। विकास, समस्याओं की बजाए प्रत्याशियों की जाति-समुदाय का महत्व वोटर्स में ज्यादा नजर आ रहा है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं