रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:21:07 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / गुरपतवंत सिंह पन्नू पर एयर इंडिया उड़ाने की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज

गुरपतवंत सिंह पन्नू पर एयर इंडिया उड़ाने की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज

Follow us on:

नई दिल्ली. एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी के मामले में प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की गई है। पन्नू के खिलाफ आईपीसी के साथ-साथ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की आतंकवाद से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एनआईए इसके पहले पन्नू के खिलाफ 2019 में आतंकी गतिविधियों के आरोप में केस दर्ज कर चुकी है और सितंबर 2023 में अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित उसकी संपत्तियों को भी जब्त कर चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

ताजा मामला चार नवंबर को जारी वीडियो के सिलसिले में है, जिसमें पन्नू ने एयर इंडिया को 19 नवंबर या उसके बाद उड़ाने की धमकी देते हुए सिखों को उसमें यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी। यही नहीं, उसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी निशाना बनाने की धमकी थी। एयर इंडिया को उड़ाने की धमकी के भारत सहित उन देशों में भी हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया था, जहां-जहां से एयर इंडिया उड़ानें भरती हैं। कनाडा ने इस मामले में जांच का भी एलान किया था।

सुरक्षा एजेंसियां पन्नू की धमकी को पंजाब में खालिस्तानी आतंकवाद को दोबारा पनपाने की साजिश के रूप में देख रही हैं। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफआईआर में पन्नू के खिलाफ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां चलाने के साथ-साथ सिखों को भड़काने, उनके बीच आपसी वैमस्य पैदा करने और अन्य समुदायों में भय का वातावरण तैयार करने के आरोप लगाए गए हैं।

NIA ने घोषित किया था भगोड़ा

एफआईआर में पन्नू की पुरानी धमकियों का भी उल्लेख है, जिसमें उसने रेलवे सहित भारत की जरूरी यातायात नेटवर्क प्रणाली और थर्मल पावर प्लांट पर हमले की धमकी दी थी। ध्यान देने की बात है कि पुराने मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने तीन फरवरी, 2021 को पन्नू के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और 29 नवंबर, 2022 को भगोड़ा घोषित कर दिया था।

भारत सरकार ने पन्नू को एक जुलाई 2020 को व्यक्तिगत आतंकवादी की सूची में शामिल किया था। सिख फॉर जस्टिस को जुलाई 2019 में ही आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया था।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

संसद का शीतकालीन सत्र खत्म, लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए हुई स्थगित

नई दिल्ली. 18वीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (20 दिसंबर) को समाप्त हो गया। यह …