रविवार, दिसंबर 22 2024 | 12:45:28 PM
Breaking News
Home / राज्य / पंजाब / सनी देओल ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

सनी देओल ने किया लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

Follow us on:

चंडीगढ़. फिल्म गदर-2 की सफलता के बाद फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल इन दिनों चर्चाओं में है. इसी बीच सनी देओल ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने एलान किया है वो अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. मीडिया रिपोर्टस की माने तो सनी देओल की तरफ से कहा गया है कि राजनीति में उनका मन नहीं लगता, इसलिए वो आगे अब चुनाव नहीं लड़ेंगे. वो सिर्फ फिल्मों में काम करना चाहते है. सनी देओल के एलान के बाद अब 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी अब अपना नया प्रत्याशी उतारेगी.

‘तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है’

एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में सनी देओल ने कहा कि अभिनेता बने रहना ही उनका पहला चुनाव है. वो जिस सोच के साथ राजनीति में आए थे वो सारे काम वो अभिनेता रहते हुए भी कर सकते है. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वो देश सेवा करें और वो कर रहे है. एक साथ कई काम किए जाने संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. वहीं सनी देओल ने कहा कि एक्टिंग की दुनिया में उनका जो दिल करें वो कर सकते है लेकिन राजनीति में अगर कुछ कमिट किया जाए और फिर मैं उसे पूरा न कर पाऊं. तो मुझसे वह बर्दाश्त नहीं होता है.

अभी गुरदासपुर से सांसद से है सनी देओल
आपको बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से सनी देओल बीजेपी से सांसद है. बीजेपी के लिए यह सीट बेहद अहम मानी जाती है. अभिनेता विनोद खन्ना भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और 1999 से 2004 और 2014 से 2017 तक यहीं से सांसद रहे थे. इसके बाद बीजेपी ने 2019 में सनी देओल को इस सीट से उतारा था.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आंदोलन के बीच पुलिस ने किसानों को पिलाई अदरक वाली चाय, दी पानी की बोतल

चंडीगढ़. हरियाणा- पंजाब सीमा पर 299 दिन से एमएसपी गारंटी कानून समेत कई मांगों को …