हैदराबाद. सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मंच से एक पुलिस इंस्पेक्टर को खुलेआम धमकी दी। अकबरुद्दीन ने कहा कि मेरे इशारे पर हमारे समर्थक आपको यहां से दौड़ा सकते हैं। पुलिस मामले में केस दर्ज जांच करने में जुट गई है। हैदराबाद के ललिताबाग इलाके में अकबरुद्दीन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए एक सभा कर रहे थे। रात करीब 10 बजे एक पुलिस इंस्पेक्टर ने उन्हें प्रचार करने से रोकने की कोशिश की तो अकबरुद्दीन भड़क गए। वे मंच से ही इंस्पेक्टर को धमकाने लगे।
अकबरुद्दीन ने मंच से ही कहा कि इंस्पेक्टर साहब घड़ी है मेरे पास या फिर मैं आपको ये घड़ी दूं, फिर चलिए… चलिए…. चलिए… चलिए… तुम्हें क्या लगता है कि चाकुओं और गोलियों को झेलने के बाद मैं कमजोर हो गया हूं। अभी भी मुझमें बहुत हिम्मत है। छेड़ो मत, बड़े आके ठहरे। मैं पांच मिनट और बोलूंगा। कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ मुझे रोकने के लिए। सही है न… इनको बता दो इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा। दौड़ाएं…. मैं आप से यही कह रहा हूं… ये ऐसे ही आते हैं हमारे हाथ को कमजोर करने के लिए होशियार रहो… ये जानते हैं कि अकबरुद्दीन से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। तो ये लोग (पुलिस) कैंडिडेट बनकर आ रहे हैं। आ जाओ… देख लेते हैं.. तुम जीतते हो या हम… तो मैं आप से यही कह रहा था कि एक साथ रहो… संगठित रहो… जबाव ताकत है… जवाब दो…।
रात 10 बजे के बाद नेता प्रचार नहीं कर सकते
चुनाव आचार संहिता के मुताबिक, किसी भी नेता को रात 10 बजे के बाद चुनाव प्रचार और सभा करने की मनाही होती है। नेताओं को ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस और अधिकारियों को विशेष अधिकार होता है।
साभार : दैनिक भास्कर
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं