सोमवार, नवंबर 18 2024 | 06:11:43 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / आईबी, एटीएस और पुलिस धर्मांतरण के आरोपी बद्दो से कर रही है पूछताछ

आईबी, एटीएस और पुलिस धर्मांतरण के आरोपी बद्दो से कर रही है पूछताछ

Follow us on:

लखनऊ. गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्मांतरण कराने का मुख्य आरोपी खान शहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो अब पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) में राज उगलेगा। कोर्ट ने उसकी तीन दिन का PCR मंजूर किया है, जो 23 जून की सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर 26 जून की सुबह 11 बजे तक रहेगी। हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 7 दिन का रिमांड मांगा था। सूत्रों ने बताया कि रिमांड के दौरान बद्दो से इंटेलिजेंस ब्यूरो के अलावा यूपी एटीएस भी पूछताछ कर सकती है।

बद्दो को 11 जून को महाराष्ट्र की ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद यूपी पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गाजियाबाद आई और यहां स्थानीय कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया था। बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने बद्दो की कस्टडी रिमांड अर्जी दायर की थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने तीन दिन का रिमांड मंजूर किया है।

पुलिस के ये होंगे बद्दो से सवाल

  • बद्दो और गाजियाबाद के मौलवी अब्दुल रहमान का आपस में क्या कनेक्शन है?
  • मोबाइल में पाकिस्तान की ईमेल आईडी कैसे आई और पाकिस्तान के करीब 30 मोबाइल नंबर किस-किसके हैं?
  • धर्मांतरण के शिकार गाजियाबाद, फरीदाबाद और चंडीगढ़ के बच्चे कैसे संपर्क में आए?
  • इस गैंग में कौन-कौन लोग जुड़े हैं और उनकी क्या-क्या भूमिका है?

अब तक क्या-क्या हुआ

  • 30 मई को गाजियाबाद के उद्यमी ने थाना कविनगर में बेटे के धर्मांतरण की FIR कराई।
  • 4 जून को पुलिस ने संजयनगर सेक्टर-23 मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया।
  • 7 जून को राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय को पत्र लिखकर ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन की जांच करने के लिए कहा।
  • 8 जून को महाराष्ट्र के NCP विधायक जितेंद्र आव्हाड ने गाजियाबाद पुलिस के 400 धर्मांतरण वाले बयान पर आपत्ति जताई।
  • 10 जून को महाराष्ट्र की मुम्ब्रा थाना पुलिस जांच करने गाजियाबाद पहुंची और धर्मांतरण संबंधी सुबूत जुटाए।
  • 11 जून को गाजियाबाद पुलिस ने महाराष्ट्र से मुख्य आरोपी बद्दो को गिरफ्तार किया।
  • 21 जून को गाजियाबाद पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देकर बद्दो का रिमांड मांगा।
  • 22 जून को कोर्ट ने बद्दो का तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया।

जिम की बात कहकर नमाज पढ़ने जाता था उद्यमी का बेटा, यहीं से खुला पूरा सिंडिकेट
30 मई को राजनगर में रहने वाले एक उद्यमी ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में धर्मांतरण की FIR कराई। इसमें मुंबई निवासी बद्दो और संजयनगर मस्जिद के मौलवी अब्दुल रहमान को नामजद किया गया। उद्यमी का कहना था कि मेरा 17 वर्षीय बेटा दिन में पांच बार जिम जाने की बात कहकर घर से निकलता था। हमें शक हुआ तो हमें पीछा किया। तब पता चला कि वो जिम न जाकर मस्जिद में पांचों वक्त की नमाज पढ़ने जाता है। हमने जब बेटे से पूछा तो उसने धर्मांतरण की बात कुबूली। उद्यमी ने पुलिस को ये भी बताया कि हमारे बेटे का ऑनलाइन गेम खेलते वक्त मुंबई निवासी बद्दो से संपर्क हुआ था। इसके बाद ही वो धर्मांतरण की तरफ चलता गया।
पुलिस ने इस मामले में 4 जून को मौलवी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया। पता चला कि इस नाबालिग लड़के सहित ऐसे कुल चार हिन्दू-जैन लड़के हैं, जो धर्मांतरण की राह पर हैं। इसके बाद इस केस में 11 जून को मुख्य आरोपी बद्दो की गिरफ्तारी महाराष्ट्र से हुई।

धर्मांतरण के थे तीन स्टेप, पूरा गेम समझिए…
DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, पुलिस ने इस केस में तीन पीड़ित बच्चों से पूछताछ की है। इसमें पता चला है कि धर्मांतरण के तीन स्टेप थे।

  1. पहले स्टेप में एक ऐसा गैंग एक्टिव था जो अन्य धर्मों के नाम से ID बनाकर मोबाइल-कम्प्यूटर पर Fort Nite एप पर गेम्स खेलता था। अगर कुछ लड़के गेम हार जाते थे तो उन्हें कुरान की आयत पढ़वाई जाती थी और फिर उन्हें गेम जिताकर कुरान पर भरोसा दिलाया जाता था।
  2. सेकेंड स्टेप में Discord App के द्वारा मुस्लिम लड़के हिंदू नाम की यूजर आईडी बनाकर हिंदू लड़कों से चैटिंग करते थे। उन्हें इस्लामिक रीति-रिवाज अपनाने के लिए बहलाते थे।
  3. तीसरे स्टेज में वे प्रतिबंधित इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नाईक के कुछ वीडियो स्पीच सुनाकर इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। साथ ही वे इस्लामिक कल्चर और रीति-रिवाज के संबंध में सारी जानकारी उपलब्ध कराते थे।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुरुष टेलर नहीं ले सकता है महिलाओं की माप : उत्तर प्रदेश महिला आयोग

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब महिलाओं के कपड़ों की माप पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे। …