चंडीगढ़. गुरुग्राम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी के द्वारा घोषित एक लाख के इनामी गैंगेस्टर संदीप उर्फ बंदर को CIA-39 गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है। कुछ दिन पहले ही संदीप उर्फ बंदर पर इनाम की घोषणा की गई थी। गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच टीम ने गैंगस्टर कौशल के शूटर संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप साल 2021 में जमानत पर बाहर आया था, तभी से फरार चल रहा था। बंदर कौशल गैंग का गुर्गा है। इसके ऊपर कई सारे मामले पहले से दर्ज हैं जैसे लूटपाट, मारपीट आदि मामले शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें कि एनआईए ने दो दिन पहले ही हरियाणा और पंजाब के कई वांटेड गैंगस्टर्स के ऊपर इनाम की राशि को बढ़ाया गया था। इस राशि को एक लाख से पांच लाख रुपये तक बढ़ाया गया था। इस लिस्ट में संदीप उर्फ बंदर भी शामिल था।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं