चंडीगढ़. हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी दलों में जोड़तोड़ शुरू हो गई है. सियासी दलों ने केंद्र की सत्ता तक पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. एक तरफ सत्ताधारी एनडीए गठबंधन है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है. चुनाव को लेकर पंजाब में भी सियासी हलचल तेज हो गई है. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. एबीपी सी-वोटर ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक सर्वे किया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कामकाज को लेकर जनता से सवाल किए गए हैं. इस सर्वे के नतीजे आपको चौंकाने वाले हैं.
ये है पंजाब की जनता की राय
एबीपी सी-वोटर सर्वे में जब पंजाब के मतदाताओं से केंद्र सरकार के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में 39 प्रतिशत लोग पीएम मोदी के काम से बहुत संतुष्ट दिखे. सर्वे में शामिल 26 प्रतिशत कम संतुष्ट दिखे और 34 फीसदी असंतुष्ट दिखे. जबकि 1 प्रतिशत जनता ने इसका जवाब नहीं दिया. वहीं एबीपी ओपनियन पोल के मुताबिक देश की 47 फीसदी जनता प्रधानमंत्री के काम से संतुष्ट है, जबकि 30 पर्सेंट लोग कम संतुष्ट है. वहीं, 21 प्रतिशत लोग पीएम के काम संतुष्ट नहीं. 2 फीसदी लोग इस बारे में अपनी कोई राय नहीं दे सके.
पीएम मोदी के कामकाज से कितना खुश है पंजाब की जनता: (एबीपी सी-वोटर सर्वे पंजाब के मुताबिक)
बहुत संतुष्ट – 39
कम संतुष्ट – 26
असंतुष्ट – 34
पता नहीं – 1
2019 में 8 सीटों कांग्रेस की हुई थी जीत
बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली थी. अकाली-बीजेपी गंठबंधन को 4 और आम आदमी पार्टी के खाते में सिर्फ 1 सीट गई थी. अगर लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल राज्य में 6 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. अकाली दल ने चार सीटें जीती थीं और बीजेपी ने दो संसदीय सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्य में चार सीटों पर जीत हासिल करते हुए तीसरे विकल्प के रूप में शानदार शुरुआत की. उस समय कांग्रेस को सिर्फ तीन सीटों पर जीत मिली थी.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं