शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 05:46:07 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत

कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को दी 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत

Follow us on:

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दे दी है। शीर्ष अदालत ने सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। अंतरिम जमानत के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने शर्त भी रखी है। कोर्ट के आदेश के अनुसार सत्येंद्र जैन शहर छोड़ कर नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा वह किसी भी गवाह से भी नहीं मिल पाएंगे। सत्येंद्र जैन मीडिया में कोई भी बयान नहीं दे पाएंगे। शीर्ष अदालत के फैसले के बाद जैन करीब एक साल बाद जेल से बाहर निकलेंगे।

इससे पहले सत्येंद्र जैन बृहस्पतिवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़े थे। इसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया था। पार्टी का कहना था कि इससे पहले भी एक बार जैन शौचालय में गिर गए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। पार्टी ने दावा किया कि जैन काफी कमजोर हो गए हैं और उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है। जैन की पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत करने के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल भेजा गया। जैन को तबीयत ठीक न होने की वजह से सोमवार को सफदरजंग अस्पताल भी ले जाया गया था।

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीलॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत को बताया था कि पूर्व मंत्री का वजन 35 किलोग्राम कम हुआ है, वह हड्डियों का ढांचा बन गए हैं और वह कई बीमारियों से भी जूझ रहे हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

 

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूल बंद करने का दिया आदेश

नई दिल्ली. दिल्ली की हवा डेंजर लेवल पर पहुंच गई है. बढ़ते एयर पॉल्यूशन (Delhi …