मुंबई. कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी कंपनी पीकेएच वेंचर्स (PKH Ventures) की ओर से सोमवार को कहा गया कि कंपनी आईपीओ लाने जा रही है और इस सब्सक्रिप्शन आम जनता के लिए 30 जून को खुलेगा और 4 जुलाई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगाई जा सकती है।इस आईपीओ का प्राइस बैंड 140 रुपये से लेकर 148 रुपये निर्धारित किया गया है। इसमें 1.82 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रैश इश्यू होगा, जबकि 73.73 लाख शेयरों का ओएफएस होगा, जिसमें कंपनी के प्रमोटर प्रवीण कुमार अग्रवाल की ओर से शेयरों की बिक्री की जाएगी।
प्राइस बैंड की निचले स्तर के मुताबिक ये आईपीओ 358.85 करोड़ रुपये और प्राइस बैंड ऊपरी स्तर के मुताबिक, ये पब्लिक इश्यू 379.35 करोड़ रुपये का है। PKH Ventures IPO का लॉट साइज 100 शेयरों का होगा और एक निवेशक को कम से कम 100 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। कंपनी की ओर से जारी की जाने वाली फ्रैश इश्यू से मिलने वाली राशि में से 124.12 करोड़ का उपयोग हलाईपानी हाइड्रो प्रोजेक्ट और 80 करोड़ का उपयोग गरुड़ कंस्ट्रक्शन की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और 40 करोड़ का उपयोग ग्रोथ, स्ट्रैटजिक इनिशिएटिव और जनरल कोरपोरेट मामलों के लिए किया जाएगा।
मुंबई में स्थित PKH Ventures का कारोबार तीन सेगमेंट कंस्ट्रक्शन, मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में फैला हुआ है। कंपनी की ओर से कई रिहाइशी और कमर्शियल प्रोजेक्ट को पूरा किया गया है। कंपनी लोनावला की एंबी वैली में दो होटल और एक रिजॉर्ट का संचालन करती है। कंपनी ने अपना व्यापार क्यूएसआर में भी फैलाया हुआ है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 40.51 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है और इस दौरान कंपनी की आय 199.35 करोड़ रुपये रही थी।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं