लखनऊ (मा.स.स.). डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में संबद्ध संस्थानों में नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के बचे नामांकन फॉर्म के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। इसके पहले ऑनलाइन सत्यापन के बाद उसकी हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। मगर कई संस्थाओं में ऑनलाइन सत्यापन के दौरान संस्थान स्तर पर विभिन्न समस्याएं आयी। जिसकी वजह से अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी नामांकन फार्म का सत्यापन नहीं हो सका। साथ ही ऐसे संस्थान सत्यापन के लिए ऑनलाइन जुड़ भी नहीं सके। ऐसी स्थिति में इन संस्थानों ने सत्यापन तिथि को बढ़ाने का अनुरोध विश्वविद्यायल से किया था।
कुलपति प्रो0 आलोक कुमार राय के निर्देशन में कुलसचिव जीपी सिंह ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन नामांकन फार्म सत्यापन की तिथि को बढ़ा दिया है। नई तिथि के अनुसार संस्था कोड 1 से 150 तक एक मई, 151 से 300 तक दो मई, 301 से 450 तक तीन मई, 451 से 600 तक छह मई, 601 से 750 तक आठ मई, 751 से 900 तक दस मई और संस्था कोड 901 से अंत तक 12 मई तक ऑनलाइन सत्यापन करा सकेंगे। ऑनलाइन सत्यापन के लिए पहले दिये गये लिंक से जुड़ना होगा। वहीं, जिन संस्थानों का ऑनलाइन सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है उन्हें तत्काल फॉर्म जमा करने को कहा गया है। साथ ही नामांकन फॉर्म जमा करते समय इनरोलमेंट वेरिफिकेशन रिपोर्ट की सत्यापित प्रति भी संलग्न करना होगा।
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं