रविवार, दिसंबर 22 2024 | 07:14:31 AM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में होने के कारण ही बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं : नरेंद्र मोदी

हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में होने के कारण ही बड़े-बड़े फैसले ले रहे हैं : नरेंद्र मोदी

Follow us on:

गांधीनगर. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार सुबह अंबाजी मंदिर में पावड़ी पूजा के बाद उन्होंने मेहसाणा जिले के खेरालू में करीब 5941 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम सोमवार सुबह 9.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे थे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से ही वे बनासकांठा के अंबाजी मंदिर के लिए रवाना हो गए थे। उनके आगमन के लिए अंबाजी के पास चिखला गांव में चार हेलीपैड बनाए गए थे। यहां से उनका काफिला मंदिर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उनके स्वागत के लिए सड़कों पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे, जिन्होंने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

देश हित में लिए जा रहे हैं बड़े-बड़े फैसले पीएम ने दाभोदा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- गुजरात और देश के विकास के लिए गुजरातियों का बहुत आभार मानता हूं। भारत के चांद पर पहुंचने और जी-20 समिट के चलते आज दुनिया भर में भारत के विकास की चर्चा हो रही है। जी-20 समिट के दौरान दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के कोने-कोने में गए और भारतीयों की संकल्प शक्ति देखकर चकित रह गए। आज पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर हो रहा, जिसका कई साल पहले तक नामो-निशान नहीं था। आज देश में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट आकार ले रहे हैं। पूर्ण बहुमत में सरकार होने के चलते आज देश हित में बड़े-बड़े फैसले लिए जा रहे हैं।

उत्तर गुजरात की तस्वीर बदल चुकी है
उत्तर गुजरात के विकास की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा- एक समय उत्तर गुजरात में सूखा था। यहां की माता-बहनों को दिन-दिन भर पीने के पानी के लिए भी मीलों तक का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन आज यहां घर-घर में नल है। आज यहां के लोगों के लिए सिर्फ पीने के लिए ही नही, बल्कि सिंचाई के लिए भी चौबीसों घंटे पानी है। एक समय यहां से सिर्फ दूध का ही व्यापार होता था, लेकिन आज यहां के खेत भी लहलहा रहे हैं। देश भर में यहां से कपास, अनाज और सब्जियां भेजी जा रही हैं।

बनासकांठा में बन रहा है मेगा फूड पार्क
इतना ही नहीं, कई दुग्ध डेयरी के डेवलपमेंट के चलते अब यहां के लोगों को दूध ही नहीं, गोबर तक से कमाई होने लगी है। कोरोना काल में जिस तरह आपको कोरोना में मुफ्त वैक्सीन दी गई। आज वैसे ही पशुओं का भी मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। यहां की विकसि डेयरियों को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। अब बनासकांठा में एक मेगा फूड पार्क का भी निर्माण कार्य चल रहा है।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बारिश और बाढ़ के बाद अब गुजरात में चक्रवात असना का खतरा

अहमदाबाद. गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ के बीच अरब सागर से आगे बढ़ रहा चक्रवात …