सोमवार, नवंबर 18 2024 | 03:59:39 PM
Breaking News
Home / व्यापार / अंतरिम बजट में बढ़ाई गई मनरेगा व आयुष्मान सहित कई योजनाओं के लिए धनराशि

अंतरिम बजट में बढ़ाई गई मनरेगा व आयुष्मान सहित कई योजनाओं के लिए धनराशि

Follow us on:

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट 2024 पेश किया है। इस बार अंतरिम बजट में मोदी सरकार की पांच प्रमुख योजनाओं के लिए आवंटन को बढ़ाया गया है। दरअसल, इस बार चार प्रमुख क्षेत्रों में फोकस किया गया है, जिसमें गरीबों, महिलाओं और युवाओं पर लक्षित उपायों की घोषणा की गई है।

आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया गया है। माना जा रहा है कि यह अंतरिम बजट आगामी चुनाव में भाजपा के लिए घोषणा पत्र की तरह काम करेगा। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस बार प्रमुख स्कीम में बजट आवंटन बढ़ाया गया। इन प्रमुख योजनाओं में MNREGA, आयुष्मान भारत-PMJAY, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PIL), सोलर पावर GRID और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शामिल है।

इन योजनाओं के आवंटन में हुई वृद्धि

  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA):वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन 60,000 रुपये से बढ़ाकर 86,000 करोड़ रुपये किया गया है। इस बार 33 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
  • आयुष्मान भारत-PMJAY: वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन में 2 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके साथ वित्त वर्ष 2024 के 7,200 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7,500 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
  • प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना (PLI): वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन 4,645 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,200 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसमें कुल 48 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
  • सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम के विकास के लिए संशोधित कार्यक्रम में वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन 3,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,903 करोड़ रुपये कर दिया  गया है। इसमें 2024 के मुकाबले 130 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
  • सौर ऊर्जा (GRID):वित्त वर्ष 2025 का बजट अनुमान वित्त वर्ष 2024 के 4,970 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,500 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें कुल 71 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
  • राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन:वित्त वर्ष 2025 के लिए आवंटन वित्त वर्ष 2024 के 297 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 600 करोड़ रुपये कर दी गई है। इसमें 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई  है।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोने की वायदा कीमतों में 244 रुपये और चांदी में 641 रुपये की वृद्धिः क्रूड ऑयल 5 रुपये घटा

मेटल्स, नैचुरल गैस, कॉटन-केंडी, मेंथा तेल में नरमीः कमोडिटी वायदाओं में 8687.51 करोड़ रुपये और …