मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 07:36:42 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / एनसी नेता रहे पूर्व जज मुजफ्फर इकबाल निर्दलीय लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

एनसी नेता रहे पूर्व जज मुजफ्फर इकबाल निर्दलीय लड़ेंगे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद राजनीतिक दल जोरशोर से तैयारियों में जुटे हुए है. पार्टियों ने पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है. वहीं कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. इसी बीच पूर्व न्यायाधीश और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व वरिष्ठ नेता मुजफ्फर इकबाल खान ने थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मुजफ्फर इकबाल खान ने कहा, “मैं बचपन से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस की विचारधाराओं से जुड़ा रहा हूं. मेरे पूर्वज नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे. मैंने भी इसकी नीतियों का पालन किया. मैंने इस पार्टी को खड़ा करने के लिए कड़ी मेहनत की. हालांकि, उन्होंने मुझे नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब मैंने यहां के लोगों की हालत देखी, तो मैंने फैसला किया कि मैं उनके लिए चुनाव लड़ूंगा. मैं थन्नामंडी के युवाओं का आभारी हूं. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.”

2014 के बाद पहली बार होगा विधानसभा चुनाव

बता दें लगभग 10 साल बाद जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा. इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी. तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2014 के बाद पहली बार होने वाले हैं. यहां पर 2018 में विधानसभा को भंग कर दिया गया था. इसके बाद अगस्त, 2019 में आर्टिकल 370 हटाकर इसे केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया. केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर यहां पर पहली बार वोटिंग होने वाली है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या भी बढ़कर 90 हो गई है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षाबलों से आतंकवादियों की मुठभेड़, 2 के छिपे होने की संभावना

जम्मू. जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर चल रहा है। …