बुधवार, दिसंबर 04 2024 | 01:05:39 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो होगी तबाही : डोनाल्ड ट्रंप

इजरायली बंधकों को रिहा नहीं किया तो होगी तबाही : डोनाल्ड ट्रंप

Follow us on:

वाशिंगटन. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास के खिलाफ सख्त बयान दिया. उन्होंने गाजा पट्टी में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई को लेकर हमास को चेतावनी दी. ट्रंप ने कहा कि अगर 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो मध्य पूर्व में तबाही मचा दी जाएगी.

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो अमेरिका मानवता के खिलाफ यह अपराध करने वालों को इतिहास की सबसे बड़ी सजा देगा.” उन्होंने इसे अमेरिका की प्रतिष्ठा और न्याय के लिए गंभीर मुद्दा बताया. बता दें कि इजरायली आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के दौरान 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था. इनमें से लगभग 101 विदेशी और इजरायली नागरिक अब भी हमास के कब्जे में हैं. हमास का दावा है कि इनमें से 33 बंधकों की मौत हो चुकी है.

क्या है हमास की मांग?

हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल ने हमास को खत्म करने के लिए लगातार हमला कर रहा है. इस युद्ध में पूरी गाजा पट्टी खंडर में तब्दील हो गई है. हालांकि, इसके बावजूद हमास बाज नहीं आ रहा है. हमास की मांग है कि इजरायली सेना गाजा से चला जाए. वो बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहाई की मांग कर रहा है. हमास की मांग पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता, युद्ध जारी रहेगा.

गाजा में तबाही की स्थिति

इजरायल ने युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. इस हमले में अब तक 44,400 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा गाजा की अधिकांश जनसंख्या विस्थापित हो चुकी है. इसका एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है. इस पर गाजा के कार्यवाहक प्रमुख खलील अल-हय्या ने कहा है कि जब तक जंग खत्म नहीं होती, तब तक कैदियों की अदला-बदली नहीं होगी.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

व्लादिमीरी पुतिन ने जताई अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जान को खतरे की आशंका

मास्को. क्या रूस-यूक्रेन युद्ध में कुछ बड़ा होने वाला है? बीती रात यूक्रेन की राजधानी …