सोमवार, जनवरी 06 2025 | 08:54:51 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में एक आतंकवादी को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में एक आतंकवादी को किया ढेर

Follow us on:

जम्मू. श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है। सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के हरवान इलाके में सोमवार रात को दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में कर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान गोलियां चलने की आवाजें सुनी गईं। इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना

सुरक्षाबलों ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर यह ऑपरेशन शुरू किया था। इलाके में किसी भी तरह की किसी आतंकी या संदिग्ध गतिविधि के होने का संदेह था। फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है और सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ इलाके में तलाशी ले रहे हैं। गोलियां चलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है और सुरक्षाबल इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।

200 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त जब्त

वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उधमपुर जिले में सोमवार को 200 किलोग्राम से अधिक चूरापोस्त तस्करी के आरोप में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। अधिकारियों के मुताबिक, नियमित तलाशी के दौरान पुलिस दल ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जखानी में एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से आठ बोरियों में रखे हुए 211 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर ट्रक चालक मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया और चूरापोस्त जब्त कर लिया। इस संबंध में उधमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के इस प्रयास को समय रहते नाकाम कर दिया गया और पुलिस अब आरोपियों के अन्य सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध बैग में मिला आईईडी

जम्मू. कश्मीर में हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव …