नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को एक मामले में बुधवार को जमानत मिल गई। हालांकि उन्हें ये खुशी मनाने का मौका मिलता इससे पहले ही दूसरे मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली पुलिस ने अदालत से नए मकोका मामले में ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। इसी मामले को लेकर बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले जमानत फिर गिरफ्तारी
दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक नरेश बाल्यान को जमानत दे दी। उन्हें 30 नवंबर 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। पिछले साल दर्ज जबरन वसूली के मामले में उन्हें जहां कोर्ट से राहत मिली तो वहीं नए मकोका मामले में ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब मकोका मामले में हुए अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने कथित संगठित अपराध के एक नए मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करने का अनुरोध करते हुए बुधवार को अदालत का रुख किया। पुलिस ने यह अपील तब दिया जब आरोपी को जबरन वसूली के एक मामले में तीन दिन हिरासत की अवधि समाप्त होने पर जज के समक्ष पेश किया गया।
साभार : नवभारत टाइम्स
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं