गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 10:50:26 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / योगी सरकार ने पेश किया धर्म आधारित बजट, कुंभ को ₹2500 करोड़, अयोध्या को भी मिले करोड़ों

योगी सरकार ने पेश किया धर्म आधारित बजट, कुंभ को ₹2500 करोड़, अयोध्या को भी मिले करोड़ों

Follow us on:

लखनऊ. केंद्र सरकार ने बजट 2024 (Budget 2024)  में भले ही बड़े ऐलान नहीं किए, लेकिन यूपी सरकार ने बजट (UP Budget 2024) में अपना खजाना खोल दिया है. योगी सरकार (Yogi Govt) ने सोमवार को अपना 8वां बजट पेश किया. जहां सरकार ने कोई नया टैक्स न लगाकर लोगों को राहत दी तो वहीं धर्म-कर्म पर अपना खजाना खोल दिया. सरकार ने अब तक का सबसे बड़ा बजट (UO Budget 2024) 7 लाख 36 हजार करोड़ का पेश किया, जिसमें 5000 करोड़ रुपये धार्मिक स्थलों के विकास और इन स्थलों से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्टर को विकसित करने के लिए आवंटित किए.

योगी सरकार के बजट (Uttar Pradesh Budget 2024)  में धार्मिक और आध्यात्मिक स्थलों के विकास पर जोर दिया गया. सरकार ने  अयोध्या, मथुरा, काशी , प्रयागराज के महाकुंभ के लिए अपना खजाना खोला. इस बजट में साल 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए 2500 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया तो वहीं अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने पर 150 करोड़ खर्च करने का प्रावधान रखा है तो वहीं रामलला की नगरी पर 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा अन्तर्राष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक शोध संस्थान के लिए 10 करोड़ रुपये तय किए है. यूपी सरकार ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों तक राजमार्ग के विकास के लिए 1750 करोड़ रुपये का प्रावधान दिया है.

धार्मिक स्थलों के विकास पर खर्च

अयोध्या के अलावा मिर्जापुर में विन्ध्याचल के मां विन्ध्यवासिनी मंदिर कॉरिडोर को विकसित करने के लिए बजट राशि आवंटित की है. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर के  विकास और सौदर्यीकरण के लिए बजट आवंटित किए गए हैं.  रास्तों को चौड़ा करने से लेकर नए पार्किंग स्थलों के निर्माण के लिए बजट तय किए गए हैं.  काशी विश्वनाथ धाम, विंध्याचल धाम के बाद सरकार ने मथुरा वृंदावन कॉरीडोर का रास्ता साफ करते हुए इसके लिए 150 करोड़ का बजट तय किया है. इसके अवाला यूपी बजट में निषाद राज गुहा सांस्कृतिक केन्द्र, श्रृंगवेरपुर की स्थापना के लिए 14.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट में चित्रकूट के महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र, लखनऊ, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम, गढ़मुक्तेश्वर, जैसे धर्मस्थलों के विकास और सौदर्यीकरण के लिए बजट आवंटित किए गए हैं.

साभार : जी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ओवैसी के उ.प्र. प्रमुख शौकत अली ने कांवड़ियों को बताया नशेड़ी और हुड़दंगी

लखनऊ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के यूपी चीफ ने कांवड़ियों को ‘हुड़दंगी’ करार दिया …