रविवार, जनवरी 18 2026 | 10:22:54 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / पाकिस्तान ने किया 350 किमी की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान ने किया 350 किमी की रेंज वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

Follow us on:

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी नौसेना ने सोमवार को युद्धपोत से लॉन्च होने वाली स्वदेशी रूप से विकसित बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। पाकिस्तानी नौसेना के डायरेक्टर जनरल पब्लिक रिलेशन (DGPR) ने इसे एक सफल परीक्षण बताया है। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 350 किलोमीटर की रेंज वाली यह बैलिस्टिक मिसाइल काफी सटीकता के साथ भूमि और समुद्री लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है। बयान में यह भी कहा गया कि युद्धपोत से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल अत्याधुनिक नेविगेशन प्रणाली और दुश्मन के एयर डिफेंस को चकमा देने वाली तकनीकों से लैस है।

पाकिस्तानी नौसेना ने क्या बताया

DGPR ने कहा, “उड़ान परीक्षण को नौसेना प्रमुख और पाकिस्तानी नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने देखा।” इस बीच, पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC) के अध्यक्ष और सेना प्रमुखों ने आज के मिसाइल परीक्षण के सफल संचालन पर सभी शामिल वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।

एयर डिफेंस सिस्टम का किया था परीक्षण

इससे पहले जुलाई में, पाकिस्तानी नौसेना ने अपनी ग्राउंड बेस्ड एयर डिफेंस सिस्टम के माध्यम से सतह से हवा में मार करने वाली FN-6 मिसाइलों की सफल फायरिंग की थी। उस समय पाकिस्तानी नौसेना ने कहा था कि प्रभावशाली मारक क्षमता प्रदर्शन के दौरान, नौसेना की जीबीएडी प्रणाली ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल को फायर किया और लक्षित हवाई लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान कर रहा तैयारी

पाकिस्तान लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है। पाकिस्तान की ये तैयारियां भारत के खिलाफ हैं। पाकिस्तान अपनी नौसेना के लिए चीन और तुर्की से युद्धपोतों की खरीद कर रहा है। इसके अलावा उसने तुर्की से नौसेना के इस्तेमाल के लिए ड्रोन की भी खरीद की है। अपनी लंबी दूरी की सर्विलांस क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान ने चीन से कई रडार स्टेशनों की भी खरीद को अंजाम दिया है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

Nobel Peace Prize Controversy: मचाडो-ट्रंप मुलाकात और नोबेल पुरस्कार का हस्तांतरण, वेनेजुएला संकट पर विशेष रिपोर्ट

वाशिंगटन. जनवरी 2026 में अंतरराष्ट्रीय राजनीति के गलियारों से एक ऐसी खबर आई है जिसने …