मंगलवार, जनवरी 07 2025 | 07:51:01 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / एलओसी के पास पुंछ में दिखी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि, तलाश जारी

एलओसी के पास पुंछ में दिखी संदिग्ध आतंकवादी गतिविधि, तलाश जारी

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान जवानों ने फायरिंग भी की। घुसपैठ के संभावित रास्तों पर घात लगाकर तैनात जवानों ने बुधवार देर रात बग्यालदारा गांव के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं और कुछ राउंड फायरिंग की। अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही संदिग्ध स्थान के आसपास की घेराबंदी मजबूत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार सुबह सबसे पहले तलाशी अभियान शुरू किया गया था और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक यह जारी था।

इससे पहले आतंकियों ने दागे थे ग्रेनेड

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ की सुरनकोट तहसील में मंगलवार देर रात को आतंकियों ने कायराना हररत करते हुए सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड दाग दिए। इनमें से एक ग्रेनेड में धमाका हुआ और दूसरा फटा ही नहीं। गनीमत है कि कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और व्यापर तलाशी अभियान चलाया। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में दहशत फैल गई। आतंकियों ने चौकी को निशाना बनाया था।

नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे आतंकी

बता दें कि पुंछ में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधि बढ़ गई है। अपनी कायराना और नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कभी ग्राम सुरक्षा गार्ड को निशाना बना रहा है तो कभी चोरी-छिपे आम लोगों पर निशाना बनाकर हमला कर रहा है। आतंकियों ने टेरिटोरियल के एक जवान को अपना शिकार बनाया। दक्षिण कश्मीर के त्राल मे आतंकियों ने अवकाश पर घर आए टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान मुश्ताक अहमद सोफी को गोली मार दी। इसके बाद इलाके में डर का माहौल हो गया।

साभार : दैनिक जागरण

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध बैग में मिला आईईडी

जम्मू. कश्मीर में हंदवाड़ा-बारामूला हाईवे पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव …