शनिवार, नवंबर 23 2024 | 03:52:08 PM
Breaking News
Home / राज्य / पश्चिम बंगाल / ईडी ने पश्चिम बंगाल बलात्कार व हत्या मामले में की छापेमारी

ईडी ने पश्चिम बंगाल बलात्कार व हत्या मामले में की छापेमारी

Follow us on:

कोलकाता. रेप व मर्डर केस मामले को लेकर आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर शिकंजा कसता जा रहा है. आरजी कर में भ्रष्टाचार के मामले में संदीप घोष के करीबियों पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के बाद संदीप घोष के करीबी और नेशनल मेडिकल कॉलेज के डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रसून चटर्जी को हिरासत में ले लिया है.

नौ अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले के बाद प्रसून चटर्जी को अपराध स्थल पर देखा गया था. वायरल वीडियो में भी प्रसून चटर्जी की उपस्थिति पर सवाल किये गये थे. ये सवाल किये गये थे कि पेशे से नेशनल मेडिकल कॉलेज में डाटा एंट्री ऑपरेटर होने के बावजूद वह घटना वाले दिन आरजी कर अस्पताल कैसे और क्यों गया था. शुक्रवार सुबह से करीब 7 घंटे तक उनके घर की तलाशी के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया. आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा है. संदीप घोष के साथ प्रसून चटर्जी के के रिश्ते के बारे में सवाल उठाये जा रहे हैं.

प्रसून चटर्जी के घर पर ईडी की रेड

प्रसून चटर्जी का दक्षिण 24 परगना जिले के सुभाषग्राम में तीन मंजिला घर है. शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली. इलाके के लोगों का आरोप है कि पिछले कुछ ही सालों में प्रसून चटर्जी की संपत्ति में काफी इजाफा हुआ है. प्रसून चटर्जी खुद को संदीप घोष को पीए बताता था. हालांकि वह नेशनल मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता था, लेकिन नेशनल मेडिकल कॉलेज जाने के बाद वह रजिस्टर बुक में अपना नाम दर्ज करता और फिर चला जाता था. आरोप है कि घटना वाले दिन भी उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज के रजिस्टर पर उसके के हस्ताक्षर थे.

खुद को संदीप घोष को पीए बताता था प्रसून चटर्जी

आरजी कर में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में जांच के दौरान सीबीआई को भ्रष्टाचार के सबूत मिले हैं. उस आरोप में संदीप घोष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. और इस बार ईडी ने कार्रवाई की. शुक्रवार सुबह से ही कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है. केंद्रीय एजेंसी ने संदीप घोष के घर और ससुराल पर भी छापेमारी की. इस मामले में ईडी ने पहली बार प्रसून चटर्जी को हिरासत में लिया है. प्रसून चटर्जी को जब ईडी के अधिकारियों ने हिरासत में लिया तो कुछ स्थानीय लोगों ने हमें न्याय चाहिए के नारे लगाए.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

घुसपैठ पर रोक लगे बिना पश्चिम बंगाल में शांति संभव नहीं : अमित शाह

कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (27 अक्टूबर) को बांग्लादेश से हो रही …