शुक्रवार, नवंबर 15 2024 | 11:50:33 PM
Breaking News
Home / राज्य / झारखण्ड / केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर कोर्ट ने लगाया 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर कोर्ट ने लगाया 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना

Follow us on:

रांची. पूरे देश में इन दिनों चुनावा का माहौल है. चुनावी माहौल में ही खूंटी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पर झारखंड हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया है. झारखंड हाईकोर्ट ने अर्जुन मुंडा पर 1 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की राशि को एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन झारखंड हाईकोर्ट के पक्ष में भुगतान करने का आदेश दिया गया है.

पूरा मामला 11 अप्रैल 2023 के सचिवालय मार्च से जुड़ा है, जिसमें बीजेपी के दूसरे नेताओं के साथ-साथ अर्जुन मुंडा पर भी धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. धुर्वा थाने में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने को लेकर अर्जुन मुंडा की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. हालांकि इस दौरान याचिका में त्रुटि रह गई थी, जिसे सुधार के लिए कोर्ट की ओर से कहा गया था. वहीं सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि याचिका में त्रुटि अब तक दूर नहीं की गई है, लिहाजा कोर्ट ने इसे अनदेखी मानते हुए अर्जुन मुंडा पर 1 लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया.

दरअसल इस मामले की पिछली सुनवाई 3 अप्रैल को ही हुई थी और उस दौरान बीजेपी के दूसरे नेताओं के साथ-साथ अर्जुन मुंडा को भी राहत देते हुए कोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई थी. 3 अप्रैल को ही कोर्ट ने अर्जुन मुंडा पर जुर्माना भी लगाया था. इस मामले की अगली सुनवाई अब 8 मई को होगी. अर्जुन मुंडा की ओर से धुर्वा थाने में दर्ज कांड संख्या 197/2023 के तहत दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है. अर्जुन मुंडा जो कि इस समय केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री हैं, झारखंड के सीएम भी रह चुके हैं.

साभार : न्यूज18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आयकर विभाग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर मारा छापा

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनसे जुड़े लोगों …