नई दिल्ली. भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ऐलान किया है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. संभावना ने ‘आप’ में शामिल होने के अपने फैसले पर भी अफसोस जताया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ ने छोड़ी आम आदमी पार्टी
बता दें कि संभावना साल 2023 जनवरी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने खुद के फैसले को गलती बताते हुए पोस्ट शेयर किया और कहा कि उन्होंने आप पार्टी से निकलने का फैसला कर लिया है.
‘बड़ी गलती हो गई…’
पोस्ट में संभावना सेठ ने लिखा- ‘अपने देश के लिए सेवा करने के लिए बहुत उत्साह के साथ एक साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थी, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी भी समझदारी से कोई फैसला लें, आप फिर भी गलत हो सकते हैं… क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं. अपनी गलती का अहसास करते हुए मैं आधिकारिक तौर पर AAP से बाहर निकलने का ऐलान करती हूं.’
बता दें कि आम आदमी पार्टी में शामिल होते वक्त संभावना सेठ ने पार्टी की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘मैं लोगों को डिप्रेशन से बाहर खींच लाने की कोशिश कर रही हूं. मेरी मुलाकात संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल से हुई थी. आम आदमी पार्टी क्या कुछ काम कर रही है, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है. अभी मैंने देखा आंखों का इलाज फ्री में करवा रहे हैं. फ्री बोलना बहुत आसान होता है, लेकिन करना बहुत मुश्किल होता है.’
20 फरवरी 2024 को हुआ था एक्ट्रेस की मां का निधन
वहीं 43 वर्षीय संभावना सेठ की मां का निधन अभी कुछ समय पहले ही हुआ था. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को ये बात बताई थी और साथ में फैंस के लिए एक निवेदन भरा पोस्ट भी लिखा था. काम की बात करें तो संभावना बिग बॉस के दो-दो सीजन में शामिल रही हैं. एक्ट्रेस ने 400 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 25 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज से अपनी खास पहचान बनाई है. संभावना ने साल 2016 में अविनाश द्विवेदी के साथ शादी की थी.
साभार : एबीपी न्यूज़
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं