सोमवार, दिसंबर 23 2024 | 01:52:48 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाया : अमित शाह

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाया : अमित शाह

Follow us on:

बेंगलुरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक में सुत्तूरु कर्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मान दिलाया है। इसी के साथ उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर और अन्य तीर्थस्थलों का भी उदाहरण दिया।

अमित शाह ने की पीएम मोदी की सराहना

गृह मंत्री अमित शाह ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाने के साथ-साथ योग, आयुर्वेद और भारतीय भाषाओं के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व मंच पर सम्मान दिलाया है। उन्होंने हमारे सांस्कृतिक केंद्रों जैसे कि अयोध्या में राम मंदिर, काशी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर और केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के पुनरुत्थान के लिए काम किया है।’

अमित शाह ने अयोध्या में सुत्तुरु मठ की एक शाखा खोलने का निर्णय लेने के लिए श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामी की सराहना की। 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने समाज के कल्याण के लिए सुत्तुरु मठ और उनके संतों के योगदान को भी सराहा। उन्होंने कहा, ‘मैं महास्वामी जी को बताना चाहता हूं कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता समाज के कल्याण के लिए सुत्तुरु मठ के योगदान का हमेशा सम्मान करेगा  और इसे लोगों के बीच ले जाने के प्रयासों का भी समर्थन करेगा।’

मूर्तिकार अरुण योगीराज को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में अयोध्या में रामलला की मूर्ति बनाने वाले मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज को सम्मानित भी किया गया। बता दें कि इस कार्यक्रम में सुत्तुरु मठ के जगद्गुरु श्री शिवरात्रि देशीकेंद्र महास्वामीजी, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक और राज्य भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजेंद्र शामिल थे।

शाह ने इसके बाद चामुंडी हिल्स का दौरा भी किया और मैसूर की अधिष्ठात्री देवी चामुंडेश्वरी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ प्रह्लाद जोशी और कर्नाटक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र उनके साथ मौजूद थे। सूत्र ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने चामुंडेश्वरी की पूजा करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कर्नाटक के सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज और जांचे हुई महँगी

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार ने राज्य के अस्पतालों की फीस में बड़े स्तर पर इजाफा किया …