गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 02:40:57 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / अजित पवार न करें शरद पवार के नाम और फोटो का प्रयोग : सुप्रीम कोर्ट

अजित पवार न करें शरद पवार के नाम और फोटो का प्रयोग : सुप्रीम कोर्ट

Follow us on:

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे ताकतवर चाचा और भतीजे के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही. पार्टी और चुनाव चिन्ह पर कब्जा करने वाले अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. दरअसल, बीते साल अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी में बड़ी टूट हुई. एनसीपी में दो गुट हो गए. इसके बाद एनसीपी अजित पवार और एनसीपी शरद पवार दोनों गुटों ने बंट गई. शरद पवार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न और नाम पर दावा किया.

लेकिन चुनाव आयोग ने अजित पवार गुट को एनसीपी का चुनाव चिह्न और नाम दे दिया. इसके बाद एनसीपी शरद चंद्र पवार गुट ने चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने अजित गुट को फटकार लगाई है.

सिंघवी ने रखी दलीलें

सुनवाई के दौरान राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार गुट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जोरदार दलील दी. सिंघवी ने आरोप लगाया कि अजित पवार का ग्रुप शरद पवार के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर रहा है. इस पर उन्होंने आपत्ति जताई. अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कुछ पोस्टर दिखाए, अजित पवार गुट के इन पोस्टरों को देखिए, इन पर शरद पवार की फोटो है, अजित पवार शरद पवार की फोटो और घड़ी चुनाव चिह्न का कैसे इस्तेमाल करते हैं? सिंघवी ने तर्क दिया, हमारी मांग है कि उन्हें हमारी तस्वीर, घड़ी का उपयोग करने की अनुमति न दी जाए.

इस बीच शीर्ष कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए अजित पवार की पार्टी एनसीपी को फटकार लगाई है. कोर्ट ने लिखित निर्देश दिया है कि किसी भी स्तर पर शरद पवार के नाम और फोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. कोर्ट ने अजित गुट के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा है कि वे शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल न करें. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने अजित पवार गुट से तीन सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है.

साभार : न्यूज18

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon.in/dp/9392581181/

https://www।flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

महा विकास अघाड़ी विधायकों ने शनिवार को नहीं ली शपथ

मुंबई. महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) के सदस्यों ने राज्य के चुनावों …