बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 12:10:44 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट में तय हुई केजरीवाल और आतिशी की सीट

आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट में तय हुई केजरीवाल और आतिशी की सीट

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार की लिस्ट में सिर्फ दो परिवर्तन किए गए हैं। पार्टी ने कस्तूरबा नगर और उत्तम नगर पर अपने उम्मीदवारों को बदला है। अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। सीएम आतिशी कालका जी से चुनाव लड़ेंगी। इसी के साथ पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। आज आप ने 38 कैंडिडेट्स की घोषणा की है। इससे पहले 32 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे जिसमें ज्यादातर की सीटें बदली गई थीं।

इस बार दो ही चेंज किए

आम आदमी पार्टी ने पिछली तीन लिस्ट में कई विधायकों का टिकट काटा था। इसके कारण पार्टी को विरोध का भी सामना करना पड़ा था। चौथी लिस्ट में आप ने सिर्फ दो परिवर्तन किए हैं। कस्तूरबा नगर और उत्तम नगर में अपने उम्मीदवार बदले हैं। उत्तम नगर से नरेश बाल्यान की जगह उनकी पत्नी पूजा बाल्यान को टिकट मिला है। आज ही भाजपा छोड़ आप का दामन थामने वाले रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से टिकट दिया गया है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली तो वहीं सीएम आतिशी कालका जी से चुनावी मौदान में होंगी।

नरेश बाल्यान की पत्नी ने क्या कहा?

पति नरेश बाल्यान की जगह उत्तम नगर से टिकट पाने वाली उनकी पत्नी पूजा बाल्यान ने कहा कि आप नरेश बाल्यान कैद कर सकते हैं, लेकिन उनके व्यवहार और उनके लाखों लोगो के उत्तमनगर के उनके परिवार को कैद नहीं कर सकते,।आज आप सभी सम्मानित उत्तमनगर विधानसभा के सभी परिवार ने कार्यकर्ता सम्मेलन जो जज्बा जोश और हिम्मत दिखाई है, उसका एहसान मैं और मेरा मेरा परिवार कभी नहीं भूलेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे आप सभी लोगो को मैं सर झुका कर नमन करती हूं।पूजा ने आगे कहा कि आज मैं गर्व से कह सकती हूं की आपकी बहन-आपकी बेटी पूजा नरेश बाल्यान का परिवार दिल्ली का सबसे बड़ा और अपनत्व का परिवार हैं। इस बार अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उत्तमनगर विधानसभा दिल्ली में सबसे अधिक वोटो से आम आदमी पार्टी की जीत दिलाने वाला विधानसभा बनेगी।

बैठक से पहले थामा था आप का दामन

टिकट वितरण से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा था। अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई थी। इसके बाद रमेश पहलवान को इसका इनाम भी मिला और उन्हें 38 उम्मीदवारों की लिस्ट में स्थान भी मिल गया। अरविंद केजरीवाल ने रमेश पहलवान और उनकी पत्नी को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद कहा कि आज रमेश पहलवान और पार्षद कुसुम लता को वापस आम आदमी पार्टी में शामिल कराकर मुझे काफी खुशी मिल रही है। इनके AAP में शामिल होने से हमारी पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदली, जारी की दूसरी सूची

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट आ …