मंगलवार, नवंबर 05 2024 | 08:25:47 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तराखंड / चारधाम यात्रा परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध

चारधाम यात्रा परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध

Follow us on:

देहरादून. चारों धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री में मोबाइल फोन पर बैन लगा दिया गया है। श्रद्धालु परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्‍तेमाल नहीं कर सकेंगे। उत्‍तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने यह जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष पिछले वर्ष से दोगुनी संख्‍या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन की वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद ही आएं। इससे व्यवस्थाओं में मदद मिलेगी। मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा।

फेक न्यूज फैलाना अपराध

कहा कि अभी तक कोई भगदड़ नहीं मची है। फेक न्यूज फैलाना अपराध है। हम इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। हम आप सभी से अपील करते हैं कि यात्रा शुरू करने से पहले मेडिकल क्लीयरेंस सर्टिफिकेट ले लें।

पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम की दी जानकारी

रुद्रप्रयाग: पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने चारधाम तीर्थयात्रियों व आम जनमानस को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम से संबंधित पंपलेट्स वितरित कर जागरूक किया। बदरीनाथ हाईवे पर स्थित जवाड़ी पुलिस चौकी में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने चारधाम दर्शनों को पहुंचे तीर्थयात्रियों को साइबर क्राइम व ड्रग्स के नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लोगों को अनजान क्यूआर कोड स्कैन न करने, अनजान व्यक्तियों के साथ बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल जैसी निजी जानकारी साझा न करना, विश्वसनीय साइटों से ही ऑनलाइन खरीददारी करने, ईमेल/मैसेज आदि से मिलने वाले अनजान लिंक पर कभी भी क्लिक न करने, सोशल मीडिया पर टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करने, सोशल मीडिया पर प्राइवेसी सेटिंग्स को इनेबल रखें व कभी भी निजी जानकारी साझा न करने तथा अंजान बैंक कॉल पर अपनी बैंक खाता संबंधी जानकारी न देने की अपील की। उन्होंने अंजान फोन कॉल से भी सावधान रहने को कहा। उन्होंने श्रद्धालुओं को साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी व पंपलेट वितरित कर जागरूक किया। साथ-साथ एंटी ड्रग्स और ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के स्टीकर चस्पा किए। इस मौके पर आरक्षी कृष्णानंद सेमवाल, विनय पंवार समेत अन्य मौजूद थे।

साभार : दैनिक जागरण

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

उत्तराखंड में साइबर अटैक से सरकारी कामकाज बाधित

देहरादून. उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के …