सोमवार, नवंबर 18 2024 | 12:10:41 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / चीन ने किया रहस्यमयी युद्धपोत का समुद्री ट्रायल

चीन ने किया रहस्यमयी युद्धपोत का समुद्री ट्रायल

Follow us on:

बीजिंग. चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) के नए युद्धपोत की तस्वीर लीक हो गई है। ये समुद्री परीक्षणों के दौरान ली गई तस्वीर है. इसके नाम, वर्ग, शक्ति, रेंज, मारक क्षमता आदि का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन दिखने में यह अमेरिका के जुमवाल्ट क्लास हाइपरसोनिक मिसाइल विध्वंसक और स्वीडन के विस्बी क्लास कार्वेट जैसा ही दिखता है।

चीन ने बनाया रहस्यमयी युद्धपोत

चीन लगातार अपनी नौसेना को मजबूत कर रहा है। लगातार नई तकनीक और युद्धपोत ला रहा है. चीन ने हाल ही में बड़े युद्धपोत बनाए हैं. जैसे कि टाइप 052DL, टाइप 055 विध्वंसक, टाइप 054A और टाइप 054B फ्रिगेट और टाइप 075 और टाइप 076 उभयचर हमला जहाज। इसके अलावा, शेडोंग और फ़ुज़ियान विमान वाहक। 054बी फ्रिगेट का समुद्री परीक्षण भी इसी साल हुआ। लेकिन इसी दौरान समुद्र में एक नया फ्रिगेट मॉडल देखा गया। यह भविष्य का डिज़ाइन है। इसकी अधिरचना अत्यंत चिकनी है। यह अमेरिका के जुमवाल्ट और स्वीडन के विस्बी श्रेणी के युद्धपोतों से मिलता जुलता है। अमेरिकी और स्वीडिश युद्धपोतों की तरह इसमें भी हथियार लगाने के लिए जगह छोड़ी गई है।

डिजाइन ऐसा है कि रडार की पकड़ में न आए

ऑनबोर्ड गन टाइप 054बी क्लास फ्रिगेट के समान है। वहाँ एक गुप्त बुर्ज है. डिजाइन ऐसा है कि यह रडार की पकड़ में नहीं आ सकता। जब यह युद्धपोत बनाया गया था तो सोचा गया था कि चीन इस युद्धपोत को बनाकर किसी दूसरे देश को देगा। मसलन, उन्हें पाकिस्तान से ऑर्डर मिलते रहते हैं।

दूसरे देश भी चीन से बनवाते हैं युद्धपोत

चीन ने ही पाकिस्तान को टाइप 054A युद्धपोत और अल्जीरिया को टाइप C-28A कार्वेट दिए थे। चीन अक्सर युद्धपोतों के बेस डिज़ाइन का उत्पादन और निर्यात करता है। ताकि खरीदने वाला देश अपनी जरूरत के हिसाब से हथियार लगा सके। लेकिन समुद्री परीक्षणों को देखकर ऐसा लग रहा है कि चीन इस रहस्यमयी युद्धपोत को अपनी नौसेना में शामिल करने जा रहा है। किसी अन्य देश ने चीन को ऐसे युद्धपोत बनाने का आदेश नहीं दिया है।

युद्धपोत को लेकर चीन का क्या मकसद

इस युद्धपोत को बनाने का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं है। संभव है कि इसका प्रयोग प्रायोगिक हो. ताकि नई तकनीकों का परीक्षण किया जा सके. जैसे- दिखावट, रडार, मास्ट, मेन गन…या पूरी जांच के बाद ही चीन इसे अपनी नौसेना में शामिल करने जा रहा है। बिल्कुल नए तरह का युद्धपोत।

साभार : इंडिया न्यूज

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने कश्मीर पर चर्चा के लिए भारत विरोधियों को दिया आमंत्रण

वाशिंगटन. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में कश्मीर पर होने वाली एक डिबेट को लेकर ब्रिटेन में रहने वाले …