लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार देर रात कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास मुहर्रम का जुलूस निकाल रहे लोगों में आपस में ही जमकर मारपीट हुई। इससे रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्री दहशत में आ गए। लोग बचकर इधर-उधर भागने लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब 100 लोग मोहर्रम का जुलूस लेकर एक्सप्रेस रोड से कलेक्टरगंज की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अपनी-अपनी गाड़ी को आगे निकालने को लेकर जुलूस में शामिल दो युवकों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट होने लगी। तभी दोनों तरफ से लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। पुलिस की तैनाती होने के बाद भी मारपीट कर रहे दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए।
इसी तरह कानपुर में विवादित नारे लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो परमपुरवा इलाके में भाजपा की महिला पार्षद विद्या वर्मा के घर के बाहर का बताया जा रहा है। 13 सेकेंड के इस वीडियो में – ‘हिंदुस्तान में रहना है तो अल्ला हू अकबर कहना है’ नारेबाजी की जा रही है। विद्या वर्मा ने बताया कि वो खाटू श्याम जी गई हुईं थीं, वहीं उन्हें वीडियो मिला. यह वीडियो इसी वर्ष का है और उनके ही घर के बाहर का है.
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं