शनिवार, जनवरी 17 2026 | 07:48:54 AM
Breaking News
Home / खेल / रोहन जेटली पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को हरा दूसरी बार चुने गए डीडीसीए अध्यक्ष

रोहन जेटली पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को हरा दूसरी बार चुने गए डीडीसीए अध्यक्ष

Follow us on:

नई दिल्ली. रोहन जेटली ने डीडीसीए चुनाव में एक बार फिर परचम लहराया है. उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को हराकर अपने अध्यक्ष पद को बरकरार रखा है. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन  के अध्यक्ष के रूप में यह रोहन का लगातार दूसरा कार्यकाल होगा. चुनाव में कुल वोटों की संख्या 2,413 रही, जिनमें से रोहन ने 1577 वोट हासिल करते हुए बंपर जीत प्राप्त की है. कीर्ति आजाद को केवल 777 वोटों से संतोष करना पड़ा.

मंगलवार 17 दिसंबर को वोट काउंटिंग की गई और दोबारा अध्यक्ष चुने जाने के लिए कम से कम 1207 वोटों की जरूरत थी. पहले रोहन जेटली के एडमिनिस्ट्रेशन में काम कर चुके कई सदस्यों ने भी कई बड़े पदों को बरकरार रखने में सफलता पाई है. शिखा कुमार को DDCA का उपाध्यक्ष चुना गया, जिन्होंने राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार को काफी बड़े अंतर से हराया. सचिव पद के लिए अशोक कुमार ने बाजी मारी और हरीश सिंगला कोषाध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे. उनके अलावा अमित ग्रोवर विजयी रहने के बाद संयुक्त सचिव पद संभालेंगे. डीडीसीए का चुनाव 13, 14 और 15 दिसंबर को हुआ था.

कीर्ति आजाद ने लगाए थे गंभीर आरोप

तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता कीर्ति आजाद ने रोहन जेटली के एडमिनिस्ट्रेशन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में डीडीसीए को BCCI से 140 करोड़ रुपये मिले, लेकिन उनमें से बहुत कम पैसा खर्च किया गया है. उन्होंने आरोपों की झड़ी लगाते हुए यह भी कहा कि रोहन जेटली के अंडर 17.5 करोड़ रुपये फ्लडलाइट्स लगाने में खर्च किए गए, जबकि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दिल्ली के स्टेडियम से कहीं अधिक बड़ा है. उसमें फ्लडलाइट्स लगाने का खर्चा 7.5 करोड़ रुपये आया था.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर में निर्णायक भिड़ंत, राजकोट की हार से टीम इंडिया ने क्या सीखा?

नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज अब अपने …