कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर और हुगली जिले में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. सड़क जलमग्न हो गई हैं. घर डूब गये हैं और फसलें नष्ट हो गयी हैं. हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को जिले में पहुंचीं. उन्होंने घाटल में बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा किया. सबसे पहले वह पुरशुरा पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी को स्थानीय महिलाओं के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा.
बाढ़ पीड़ितों ने ममता बनर्जी के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने अपना गुस्सा जाहिर किया. एक ने मुख्यमंत्री से कहा, ”तिरपाल भी नहीं आये. खाना भी नहीं आया है. एक अन्य महिला ने कहा, ”हम हर साल बाढ़ से पीड़ित होते हैं.” जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ”मुझे मालूम है. पानी निकल रहा है. वहीं, हरिहर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति गोपाल जाना ने फिर कहा कि मुख्यमंत्री ने उनसे बात नहीं की. उन्होंने कहा, ऊंची जगह पर चले जाओ, लेकिन वह कहां है? तिरपाल आदि कुछ भी नहीं है.”
एक अन्य महिला ने शिकायत की, वो आने के बाद कम से कम खड़े होकर देख सकती थी. क्या वह मदद करेंगी? वरना हम बह जायेंगे. कम से कम बांध तो ठीक कराएं. वो आया और टाटा-बाय-बाय करके चली गईं.
ममता ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार और जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी से ममता बनर्जी ने बातचीत की. उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत ठीक से पहुंची या नहीं, इसकी जानकारी ली. प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, ममता बुधवार रात पश्चिम मेदिनीपुर में रहेंगी. कंसाई नदी का बांध टूटने से दासपुर, डेबरा जैसे इलाकों में स्थिति भयावह हो गयी है. रात से ही पानी गांवों में घुस रहा है. केशपुर में बाढ़ से एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
डेबरा के लोडा सदर घाट के मुहाने पर उफनाई कंसाई नदी का पानी गांव में घुसने लगा है. स्थानीय लोग मंगलवार रात से ही रेत की बोरियों से पानी रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यह काम नहीं किया. गांव में पानी घुसने से कई लोगों को रात जागकर गुजारनी पड़ी. डेबरा पुलिस और स्थानीय प्रशासन स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहा है.
बाढ़ से हुगली और पश्चिम मिदनापुर प्रभावित
घाटल, चंद्रकोना, दासपुर जैसे इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. दासपुर के ब्लॉक दो के गौरा ग्राम पंचायत के रामपुर इलाके में बुधवार को पानी के कारण दो मंजिला मकान का एक हिस्सा ढह गया. पलाशपाई नहर का बांध टूट रहा है. प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घर में रहने वाले लोगों और सामान को बाहर निकालने का काम जारी है. दासपुर के 1 ब्लॉक के समत गांव में कंसाई नदी का तटबंध भी टूट गया है. गांव के बड़े इलाके में पानी भर गया. एक के बाद एक बांध टूटने से स्थानीय लोग डरे हुए हैं.
साभार : टीवी9 भारतवर्ष
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं