बुधवार, दिसंबर 18 2024 | 07:48:55 PM
Breaking News
Home / खेल / ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच ड्रॉ होने से मुश्किल हुई भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की राह

ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच ड्रॉ होने से मुश्किल हुई भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की राह

Follow us on:

नई दिल्ली. गाबा टेस्ट मैच (WTC final 2025, India vs Australia) में बारिश ने खलल डाला और टेस्ट मैच को ड्रा घोषित कर दिया. दरअसल, भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच जीतना काफी अहम था लेकिन बारिश विलेन बनी जिसके काऱण टेस्ट मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया.  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में पहुंचने के लिए  अब भारत को अपने बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी.

तीसरा टेस्ट मैच ड्रा, अब ऐसा है पूरा समीकरण

अब तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम को अपने बचे बाकी दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में भारत सीरीज 3-2 से जीतने में सफल रहा तो. इस स्थिति में फिर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम से कम एक टेस्ट मैच में हराना होगा.

गाबा टेस्ट ड्रा, भारतीय टीम WTC final में कैसे पहुंचेगी, ऐसा है पूरा समीकरण

# अगर भारतीय़ टीम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीतती है, तो भारतीय टीम को दूसरी टीमों के परिमामों के बिना ही भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

# अगर भारत 2-1 से सीरीज जीतता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा.

# अगर भारत 2-2 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी अंतर से हराना होगा.

# अगर भारत 1-1 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को ड्रा करना होगा या हराना होगा.

# अगर भारत किसी भी अंतर से सीरीज हार जाता है, तो वह रेस से बाहर हो जाएगा.

गाबा टेस्ट मैच हुआ ड्रा

बता दें कि गाबा टेस्ट मैच में ड्रा पर खत्म हुआ है. बारिश की वजह से मैच अंतिम दिन पूरा नहीं हो पाया भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों का टारगेट दिया था.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय क्रिकेट टीम : विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली. भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने …