गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 12:06:54 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीनी समकक्ष से हुई मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीनी समकक्ष से हुई मुलाकात

Follow us on:

नई दिल्ली. भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लाओस के वियनतियाने में चिनी समकक्ष डोंग जून के साथ प्रतिनिधिमंडल की वार्ता की। इस मुलाकात के बारे में रक्षा मंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी।  इस बार एडीएमएम-प्लस के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में लाओस इस बैठक की मेजबानी कर रहा है। जहां यह बैठक लाओस की राजधानी में 10 देशों के आसियान समूह और उसके कुछ वार्ता साझेदारों के सम्मेलन से हुई।

डोंग जून ने किया राजनाथ सिंह का स्वागत

चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून ने लाओस में 11वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम प्लस) के दौरान द्विपक्षीय बैठक के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत किया। बता दें कि एडीएमएम-प्लस एक मंच है जिसमें 10 देशों का आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन) और इसके आठ संवाद साझेदार – भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं।

रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

रक्षा मंत्रालय ने इस वार्ता को लेकर एक्स पर लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियनतियाने में लाओ पीडीआर के रक्षा मंत्री जनरल चांसमोन चान्यालथ के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों के साथ-साथ क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। बता दें कि भारतीय और चीनी सेनाओं ने पिछले महीने के अंत में डेमचोक और देपसांग में सैनिकों को पीछे हटाने की कवायद पूरी की थी। दोनों पक्षों ने लगभग साढ़े चार साल के अंतराल के बाद दोनों क्षेत्रों में गश्ती गतिविधियों को फिर से शुरू किया।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सांस लेने की समस्या के कारण जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती

देहरादून. जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Swami Rambhadracharya) को सांस लेने में समस्या होने के कारण उत्तराखंड की …