गुरुवार, अक्तूबर 31 2024 | 12:49:16 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे

अब उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के कई डिब्बे

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रेल हादसा होने से टला है, यहां पर मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. मालगाड़ी ट्रेन के डब्बे उतरने के बाद हड़कंप मच गया. मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, जिसके बाद दिल्ली-लखनऊ रेलवे लाइन की दोनों लाइन बंद हो गई है. जिसके बाद दिल्ली से लखनऊ तक के रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं अमरोहा रेलवे स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लखनऊ से दिल्ली जाने वाली सारी ट्रेनों के रूट बदले गए.

सूत्रों की मानें तो रास्ते में चल रही ट्रेनों को भी रोका गया है, इस हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौजूद है. यह हादसा अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है. इस हादसे को लेकर एडीएम अमरोहा सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अमरोहा में मालगाड़ी पलटी है और इसके 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. दो डिब्बों में केमिकल भरा है और कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. देर शाम करीब 7 बजे दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर तेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं.

उन्होंने कहा मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई और मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए. इस मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं, जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं. मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया और तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई. मालगाड़ी अप लाइन पर थी, जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं.

इससे पहले यूपी के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना हुई थी, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अबतक चार हो गई है, जबकि 31 लोग घायल हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार दोपहर को ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, ‘‘अब तक चार यात्रियों की मौत हो चुकी है और 32 घायल हैं. घायलों में से करीब छह की हालत गंभीर है.’’

शर्मा ने कहा, ‘‘मृतकों में राहुल (38), सरोज कुमार सिंह (31) तथा दो अज्ञात शामिल हैं. अज्ञात में से एक व्यक्ति का शव आज सुबह बरामद किया गया.’’ उन्होंने बताया कि गंभीर रूप घायल दो यात्रियों का उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है. आधिकारिक बयान में शर्मा ने कहा कि दुर्घटना के कुछ घंटों बाद बृहस्पतिवार रात जब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से असम के लिए रवाना किया गया वह उस समय मनकापुर जंक्शन पर मौजूद थीं.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रहस्यमयी परिस्थिति में एडीएम कानून-व्यवस्था सुरजीत सिंह की मौत, कानपुर से भी है संबंध

लखनऊ. अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था के पद पर अयोध्या में तैनात रहे सुरजीत सिंह …