मंगलवार, दिसंबर 24 2024 | 09:09:23 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / 52 करोड़ में नीलाम हुआ टेप से चिपका केला

52 करोड़ में नीलाम हुआ टेप से चिपका केला

Follow us on:

वाशिंगटन. इस दुनिया में आर्ट की बहुत कद्र की जाती है क्योंकि हर कोई अच्छा आर्टवर्क नहीं कर सकता है। आपने ऐसी कई नीलामी देखी होगी जिसमें एक से बढ़कर एक आर्टवर्क को पेश किया गया होगा और लोगों ने उसे खरीदने के लिए मुंह मांगी कीमत दी होगी। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी नीलामी देखी जिसमें किसी ने एक केले के लिए करोड़ों की कीमत चुकाई होगी। हैरान हो गए, ऐसी एक निलामी अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

52 करोड़ रुपए में बिका यह आर्टवर्क

अमेरिका के न्यूयॉर्क के सोथबी ऑक्शन हाउस में एक नीलामी हुई है जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। आपने आज तक एक केले के लिए अधिकतर कीमत कितनी दी होगी? 4 रुपए, 5 रुपए में आपने एक केला तो खरीद ही लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी को केले के लिए 52 करोड़ रुपए देते हुए देखा है। दरअसल न्यूयॉर्क में एक आर्टवर्क की नीलामी हुई है। वहां मौरिजियो कैटेलन के आर्टवर्क जिसका नाम ‘कॉमेडियन’ रखा गया है, उसके लिए एक शख्स ने 5.2 मिलियन डॉलर की अंतिम बोली लगाई और अब वो अंतिम भुगतान के तौर पर 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52 करोड़ रुपए चुकाएगा। दीवार पर डक्ट-टेप से चिपके केले वाला आर्टवर्क बहुत फेमस है और इसी कारण उसकी इतनी महंगी नीलामी हुई है।

35 सेंट में केले को खरीदा था

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑक्शन हाउस में निलामी के लिए उस केले को उस दिन 35 सेंट में खरीदा गया था जो इतना महंगा बिका है। आपको बता दें कि जेन हुआ ने जस्टिन सन की तरफ से उस आर्टवर्क के लिए अंतिम बोली लगाई। आपको यह भी बता दें कि केले के आर्टवर्क की नीलामी 8 लाख अमेरिकी डॉलर से शुरू हुई जो बाद में इतने ज्यादा पर जाकर खत्म हुई।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूसी रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर ने किया कैंसर वैक्सीन बनाने का दावा

मास्को. रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा किया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के …