रविवार, दिसंबर 22 2024 | 11:41:15 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / बीमार चल रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

बीमार चल रहे रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का निधन

Follow us on:

वाराणसी. अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले मुख्य पुजारी आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का शनिवार सुबह 86 साल की आयु में निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दीक्षित पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। बीती 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दीक्षित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी। वाराणसी के विख्यात और प्रतिष्ठित विद्वानों में गिने जाने वाले दीक्षित मूल रूप से महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के थे। हालांकि उनका परिवार कई पीढ़ियों से वाराणसी में रहता है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त किया है। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आदित्यनाथ ने कहा, “काशी के प्रकांड विद्वान और श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य पुजारी आचार्य श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित का जाना आध्यात्मिक और साहित्यिक जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।” आदित्यनाथ ने कहा, “संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। मैं भगवान श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शिष्यों और अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित होने के बाद उसकी प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। भव्य आयोजन में देश और विदेश की तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की थी।

साभार : नवभारत टाइम्स

फेसबुक पेज : https://www.facebook.com/profile.php?id=61558434413602

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की काटी गई बिजली आपूर्ति, एफआईआर भी दर्ज

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप …