शनिवार, दिसंबर 21 2024 | 10:38:17 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले

Follow us on:

तेल अवीव. इजरायल की आर्मी (आईडीएफ) ने लेबनान में कम से कम 10 जगहों पर हवाई हमले किए हैं। ये हमले लेबनान के गुट हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए किए गए हैं। गुरुवार को आईडीएफ ने कहा कि उसकी ओर से रातभर दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह गुट के ठिकानों पर जबरदस्त तरीके से हवाई हमले किए गए हैं। इजरायली सेना ने दावा किया कि उसके लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के 10 क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के हथियार डिपो, गुट के लड़ाकों की इमारतों और एक रॉकेट लांच पैड को निशाना बनाया गया। इजरायल ने ये हमले बुधवार के हिजबुल्लाह की ओर से उसके कैटजरीन शहर पर 50 रॉकेट दागे जाने की प्रतिक्रिया में हुए हैं। हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले में एक इजरायली व्यक्ति घायल हुआ था और काफी संपत्ति का भी नुकसान हुआ था।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने गुरुवार को कहा कि इजराइली युद्धक विमानों ने रात भर के ऑपरेशन में हिजबुल्लाह को महत्वपूर्ण चोट पहुंचाई है। आईडीएफ ने कहा कि हवाई हमले में कफ्र किला में हिजबुल्लाह की एक इमारत को तबाह कर दिया गया। लेबनान में आईडीएफ की कार्रवाई के बाद इजरायल के सीमावर्ती शहर किर्यत शमोना और गलील में गुरुवार सुबह रॉकेट और ड्रोन अलर्ट सायरन सुने गए। हिजबुल्ला की ओर से हमले के अंदेशे के बीच ये सायरन सुने गए।

नेतन्याहू ने दिए थे हमले के संकेत

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को हाइफा के पास रामत डेविड वायु सेना बेस का दौरा करते हुए कहा था कि इजरायल रक्षात्मक और आक्रमण, दोनों स्थितियों के लिए तैयार है। नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह की ओर इशारा करते हुए कहा था कि हमारी वायुसेना जब जरूरी होगा, दुश्मन को जवाब देगी। नेतन्याहू के इस बयान के बाद आईडीएफ की ओर से ये लेबनान में ये हमले हुए।

गाजा में बीते साल अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच भी तनातनी है। 8 अक्टूबर के बाद से हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने लगातार इजरायली सैन्य चौकियों पर हमला किया है। हिजबुल्लाह ने हमास के समर्थन में इजरायल पर हमले करने का ऐलान किया है। हिजबुल्लाह के जवाब में इजरायल ने भी हमले किए हैं। हाल ही में बेरूत में इजरायल के एक हमले में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर की मौत हो गई थी। इसके बाद से हिजबुल्लाह इजरायल पर काफी आक्रमक दिख रहा है। हिजबुल्लाह ने अपने कमांडर की मौत का बदला लेने की बात कही है।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की यूक्रेन ने विस्फोट कर की हत्या

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूस के न्यूक्लियर डिफेंस …