रविवार, दिसंबर 22 2024 | 06:52:19 AM
Breaking News
Home / राज्य / अन्य-राज्य / ओडिशा विधानसभा में बीजेडी और कांग्रेस विधायकों ने जमकर किया हंगामा

ओडिशा विधानसभा में बीजेडी और कांग्रेस विधायकों ने जमकर किया हंगामा

Follow us on:

भुवनेश्वर. ओडिशा विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ है. सदन की कार्रवाही के दौरान बीजू जनता दल (बीजेडी) और कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया है. विधायक गंजम जिले में शराब त्रासदी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेडी और कांग्रेस के नेता सदन के बीचों-बीच आकर हंगामा किया. विधानसभा में विधायकों ने अपना आक्रोश जताते हुए जमकर नारेबाजी की और हंगामा मचाया. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधानसभा सदन के आसन पर बैठीं महिला स्पीकर सुरमा पाधी, विधायकों के इस हो हंगामे के कारण खुद को बेहद असहज महसूस करते नजर आ रही हैं.

विधानसभा में क्यों मचा हंगामा

आपको बता दें कि ओडिशा में फिलहाल जहरीली शराब का मुद्दा सुर्खियों में है. बीते कुछ दिनों में कुछ मामलों में जहरीली शराब पीने से कुछ मौतें हुई है. जिसने पूरे राज्य में सनसनी फैला दी है. इसके बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर दिख रही है. विधानसभा में इसे लेकर ही हंगामा हुआ है. गौरतलब है कि BJP की वरिष्ठ नेता सुरमा पाढ़ी  गुरुवार (20 जून, 2024) को ओडिशा विधानसभा की स्पीकर निर्विरोध चुनी गई थीं. वो ओडिशा की दूसरी महिला स्पीकर हैं. इससे पहले सितंबर 2023 में बीजेडी की वरिष्ठ नेता प्रमिला मलिक ने ओडिशा विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनकर इतिहास रचा था. इस हंगामें का कारण वह काफी असहज दिखीं.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

46 साल बाद खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार

भुवनेश्वर. ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना ‘रत्न भंडार’ आज खुल …