बुधवार, अक्तूबर 30 2024 | 08:59:14 AM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट

शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी की दूसरी लिस्ट

Follow us on:

मुंबई. उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। इस लिस्ट में 4 बड़े नाम भी शामिल हैं। शिवडी सीट से अजय चौधरी को टिकट दिया गया है। भायखला से मनोज जामसुतकर को उम्मीदवार बनाया गया है। कणकवली सीट से संदेश पारकर उम्मीदवार बनाए गए हैं। वडाला सीट से श्रद्धा जाधव को टिकट दिया गया है।

85-85-85 का तय हुआ सीट शेयरिंग का फॉर्मूला

बता दें कि महाविकास अघाड़ी (MVA) में शिवसेना-UBT, कांग्रेस और एनसीपी-शरद पवार की पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इन तीनों ही पार्टियों के बीच अभी 85-85-85 का सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हुआ है। तीनों ही पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं।

वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे लड़ रहे चुनाव

शिवसेना-यूबीटी ने आदित्य ठाकरे को वर्ली विधानसभा सीट से उतारा है। आदित्य ठाकरे पिछली बार भी इस सीट से चुनाव लड़े थे और बड़े अंतर से जीत भी दर्ज की थी।

उदय सामंत की मनोज जरांगे के साथ बैठक

वहीं, दूसरी ओर एकनाथ शिंदे के करीबी नेता उदय सामंत जालना जिले के अंतरवाली सारटी गांव पहुंचे हुए हैं। उदय सामंत मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल के साथ बैठक कर रहे हैं। मनोज जरांगे विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने वाले हैं।

मराठा आंदोलन की वजह से पहुंच रहा नुकसान

चुनाव में मराठा आंदोलन की वजह से शिंदे सेना के उम्मीदवारों को नुकसान न पहुंचे, इसीलिए एकनाथ शिंदे प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उदय सामंत एकनाथ शिंदे का संदेश लेकर मनोज जरांगे पाटिल से मिलने आए हैं।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शरद पवार ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को दिया टिकट

मुंबई. समाजवादी पार्टी के नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद राकांपा (शरदचंद्र …