गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 09:41:04 PM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / सुरक्षाकर्मियों ने सेना की एंबुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को किया ढेर

सुरक्षाकर्मियों ने सेना की एंबुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को किया ढेर

Follow us on:

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आज सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी करने वाले तीनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। यह घटना बारामूला में हुए आतंकी हमले के कुछ दिन बाद हुई है जिसमें सेना के तीन जवान और दो नागरिक मारे गए थे। अखनूर के शिव मंदिर के पास बटाल में सुबह करीब 7 बजे सेना के एक एम्बुलेंस वैन पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद सभी आतंकवादियों को मार गिराया।

5 घंटे चला एनकाउंटर

जानकारी के अनुसार, सेना की एंबुलेंस पर हमला करने के बाद सभी आतंकी जंगल की ओर भाग गए थे। सेना ने इलाके को घेर कर आंतकियों की तलाश शुरू की। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सेना के जवानों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। बता दें कि आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों और यहां तक कि सरकार या पुलिस में काम करने वाले उन स्थानीय मुस्लिमों को भी निशाना बनाया है, जिन्हें वे भारत का करीबी मानते हैं। जम्मू-कश्मीर में 16 अक्टूबर से अब तक यह 5वां हमला है। इन हमलों में 3 जवान शहीद हुए हैं। वहीं, 8 गैर स्थानीय लोगों की मौत हुई है।

ऐसे किया था सेना की एंबुलेंस पर हमलासुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकवादी भट्‌टल इलाके में जंगल से लगे शिव आसन मंदिर में एक मोबाइल ढूंढ रहे थे। उन्हें किसी को कॉल करनी थी। इसी दौरान आर्मी की एंबुलेंस गुजरी और आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एक सप्ताह में सुरक्षाबलों ने 5 मुठभेड़ों में ठेर किये 8 आतंकवादी

जम्मू. कश्मीर घाटी में इस महीने के पहले हफ्ते में विभिन्न जिलों में सुरक्षाबलों और …