बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 05:03:42 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल की स्कीम पर जांच के दिए आदेश

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल की स्कीम पर जांच के दिए आदेश

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका दिया है. उन्होंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी (आप) के महिला सम्मान योजना के 2,100 रुपये देने के चुनावी वादे, कांग्रेस उम्मीदवारों के आवासों के पास पंजाब के खुफिया अधिकारियों की मौजूदगी और नकदी की कथित आवाजाही की जांच करने का आदेश दिया है. कांग्रेस के संदीप दीक्षित की शिकायतों के बाद यह निर्देश जारी किए गए. जांच के आदेश के भड़के दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी और एलजी पर भड़क गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए दिल्ली की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा- आपकी योजना शुरू होने से पहले ही खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं ये लोग.

केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी सरकार बनेगी तो हम दो योजनाएं लागू करेंगे. महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना. हमने जैसे ही रजिस्ट्रेशन करना शुरू किया तो, लंबी लंबी कतार लग गई. लाखों लोगों ने इसका रजिस्ट्रेशन कराया. बीजेपी डर गई और बौखला गई. कई लोगों ने कहा कि लगता है चुनाव तो खत्म हो गया. जब इन्होंने योजनाओं को बंद करने का ठान लिया. कई जगहों पर कैंप उखाड़ने की कोशिश की. आज इन्होंने जांच करने के आदेश दिए. किस चीज की जांच होगी?’

तो दिल्ली रहने लायक नहीं बचेगी- केजरीवाल

केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘ये तो हम चुनावी घोषणा की थी कि चुनाव जीतेंगे तो लागू करेंगे. मुझे खुशी इस बात की है कि बीजेपी ने अपनी नियत साफ कर दी. आखिर क्यों बीजेपी ये चुनाव लड़ रही है. आज उन्होंने बता दिया कि महिला सम्मान और संजीवनी योजना लागू नहीं देंगे. आपकी फ्री बिजली, पानी, महिलाओं को यात्रा, अस्पतालों के इलाज और स्कूलों में अच्छी शिक्षा बंद कर देंगे. आज बीजेपी ने हिंट दिया है कि अगर बीजेपी को वोट दोगे तो बीजेपी सारी योजनाएं बंद कर देंगे. एक आदमी मिला था उसने कहा कि आपकी वजह से दिल्ली में जी पा रहे हैं. अगर बीजेपी को गलती से वोट दे दिया तो दिल्ली रहने लायक नहीं बचेगी.’

आपको केजरीवाल पर भरोसा है ना!

केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी ने आज एक तरह से अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. आप हमें वोट दो और हम सब योजनाएं बंद कर देंगे. बीजेपी के लोग खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है। उनकी जांच ये नहीं करेंगे. आपको केजरीवाल पर भरोसा है ना! मैं 2100 रुपए वाली स्कीम भी लागू करवा दूंगा. खूब रजिस्ट्रेशन करवाओ. AAP को जिताओ और मैं इन दोनों योजनाएं लागू करूंगा.

कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर बरसे

अरविंद केजरीवाल अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा और आप पर बरसते नजर आए. उन्होंने कहा, ‘अब बीजेपी कांग्रेस से गिड़गिड़ा रही हैं और संदीप दीक्षित से कंपलेंट कराई. इस बार इनकी गंदी राजनीति को खत्म करना है. दस तक जेल जाने के लिए तैयार हूं. कौन सी धारा में करवाई हो रही है. बपौती है क्या. वो वोट खरीद रहा है पैसा बांट रहा है उसको क्यों नहीं रोक रहे ये लोग.

साभार : न्यूज़18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव में भाजपा को 7, आम आदमी पार्टी को 3 और कांग्रेस ने 1 सीट पर मिली सफलता

नई दिल्ली. दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. 10 …