गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 06:14:40 PM
Breaking News
Home / राज्य / बिहार / नेपाल के फतुआ बांध टूटने से बिहार में बाढ़ का कहर, डूबे दर्जनों गांव

नेपाल के फतुआ बांध टूटने से बिहार में बाढ़ का कहर, डूबे दर्जनों गांव

Follow us on:

पटना. मोतिहारी से सटे नेपाल में फतुआ बांध टूट जाने से पूर्वी चम्पारण जिला के ढाका प्रखंड अन्तर्गत हीरापुर, गुरहनवा, वीरता टोला, भवानीपुर, बलुआ गुआबारी, महंगुआ, दोस्तियां, महुआवा सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है। शनिवार के देर रात से बारिश थमने के बाद नदी का जल स्तर अभी बढ़ ही रहा है। नदी के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए एसडीओ निशा ग्रेवाल ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया है कि तटबंध पर हुए रैन कट को ठीक किया जाए। इधर, जिला प्रशासन के अधिकारी द्वारा सरकारी स्तर पर बलुआ में बनाये गये आश्रय स्थल का निरीक्षण कर संभावना के प्रति प्रशासनिक टीम को सचेत रहने का निर्देश दिया है।

डूबने से एक की मौत

इधर सुगौली थाना क्षेत्र अंतर्गत माली पंचायत में एक वृद्ध की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। सुगौली पुलिस ने उनकी पहचान बेल टोला निवासी 65 वर्षीय अनुज सहनी के रूप में की है। परिजनों का कहना है कि वह खेत देखने जा रहे थे। चारों तरफ बाढ़ का पानी पूरे इलाके में फैल हुआ है। अचानक गहरे गड्ढे में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है

इधर, उत्तर बिहार के प्रमुख नदियों में गंडक नदी के जल स्तर पर वृद्धि को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। तटबंध पर निगरानी के साथ कटाव की क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही तटबंध के प्रत्येक एक किलोमीटर पर कर्मी की प्रतिनियुक किया गया। इसके साथ ही जिला नियंत्रण से किया जा रहा है। कंट्रोल रूम से वेस्ट एसडीएम श्रेया श्री ने यह जानकारी दी। एसडीएम ने कहा कि बाल्मीकि नगर बराज से गंडक नदी में छोड़े गए पानी के बाद हमलोग अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। अभी स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। जिले के तीन प्रखंड साहेबगंज सरैया और पारू गंडक नदी के बाढ़ से होने वाले प्रभावित क्षेत्र हैं। इन इलाकों में क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों को निगरानी का निर्देश दिया है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी नई पार्टी ‘आप सबकी आवाज’

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी …