गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 04:41:32 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सोने की वायदा कीमतों में 137 रुपये और चांदी में 145 रुपये की नरमीः क्रूड ऑयल कॉन्ट्रैक्ट 9 रुपये बढ़ा

सोने की वायदा कीमतों में 137 रुपये और चांदी में 145 रुपये की नरमीः क्रूड ऑयल कॉन्ट्रैक्ट 9 रुपये बढ़ा

Follow us on:

कमोडिटी वायदाओं में 9847.96 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 53476.98 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 6530.53 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 18071 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 63325.3 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 9847.96 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 53476.98 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स सितंबर वायदा 18071 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 1094.1 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 6530.53 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 71900 रुपये पर खूलकर, 72199 रुपये के दिन के उच्च और 71856 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 72188 रुपये के पिछले बंद के सामने 137 रुपये या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 72051 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा गोल्ड-गिनी अगस्त वायदा 187 रुपये या 0.32 फीसदी की तेजी के संग 58007 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। जबकि गोल्ड-पेटल अगस्त वायदा 14 रुपये या 0.2 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 7035 रुपये प्रति 1 ग्राम बोला गया। सोना-मिनी सितंबर वायदा 71463 रुपये पर खूलकर, 71697 रुपये के दिन के उच्च और 71335 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 75 रुपये या 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 71591 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था।

चांदी के वायदाओं में चांदी सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 84528 रुपये पर खूलकर, 84868 रुपये के दिन के उच्च और 84250 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 84872 रुपये के पिछले बंद के सामने 145 रुपये या 0.17 फीसदी घटकर 84727 रुपये प्रति किलो बोला गया। इनके अलावा चांदी-मिनी अगस्त वायदा 316 रुपये या 0.37 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 84567 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि चांदी-माइक्रो अगस्त वायदा 330 रुपये या 0.39 फीसदी औंधकर 84600 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा।

मेटल वर्ग में 1449.86 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा अगस्त वायदा 9.65 रुपये या 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 807 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि जस्ता अगस्त वायदा 5.3 रुपये या 1.97 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 273.9 रुपये प्रति किलो हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम अगस्त वायदा 6.25 रुपये या 2.74 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 234.55 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि सीसा सितंबर वायदा 40 पैसे या 0.22 फीसदी के सुधार के साथ 186.35 रुपये प्रति किलो हुआ।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1862.77 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 6380 रुपये पर खूलकर, 6431 रुपये के दिन के उच्च और 6345 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 9 रुपये या 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 6371 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी सितंबर वायदा 6 रुपये या 0.09 फीसदी की मजबूती के साथ 6373 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इनके अलावा नैचुरल गैस सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 180.3 रुपये पर खूलकर, 182 रुपये के दिन के उच्च और 178.7 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 179.7 रुपये के पिछले बंद के सामने 10 पैसे या 0.06 फीसदी के सुधार के साथ 179.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि नैचुरल गैस-मिनी सितंबर वायदा 20 पैसे या 0.11 फीसदी के सुधार के साथ 179.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 982.6 रुपये पर खूलकर, 3 रुपये या 0.31 फीसदी बढ़कर 985.8 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। कॉटन केंडी सितंबर वायदा बिना बदलाव के 58000 रुपये प्रति केंडी के भाव पर पहुंचा।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 3517.55 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 3012.99 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 972.19 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 128.62 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 41.27 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 307.79 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 617.50 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1245.26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 3.96 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 4.80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 20861 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 28888 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5906 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 120075 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 29844 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 37706 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 125635 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 8393 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 54182 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स सितंबर वायदा 18081 पॉइंट पर खूलकर, 18081 के उच्च और 18071 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 10 पॉइंट घटकर 18071 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल सितंबर 6400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 4.5 रुपये की बढ़त के साथ 152 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 180 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 50 पैसे के सुधार के साथ 11.6 रुपये हुआ।

सोना सितंबर 73000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 53.5 रुपये की गिरावट के साथ 688 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 87000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 83 रुपये की गिरावट के साथ 3695 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 810 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.41 रुपये की बढ़त के साथ 16.75 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 270 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 99 पैसे के सुधार के साथ 5.86 रुपये हुआ।

पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल सितंबर 6400 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 4.7 रुपये की बढ़त के साथ 187.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 180 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 15 पैसे की नरमी के साथ 11.45 रुपये हुआ।

सोना सितंबर 71000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 38.5 रुपये की बढ़त के साथ 621.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 87000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 58 रुपये की बढ़त के साथ 3782.5 रुपये हुआ। तांबा सितंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2.71 रुपये की गिरावट के साथ 9.5 रुपये हुआ। जस्ता सितंबर 265 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 95 पैसे की नरमी के साथ 3.55 रुपये हुआ।

एमसीएक्स के वायदा के भाव की घटबढ़
वायदा कांट्रैक्ट समाप्ति तिथी खूला ऊंचा नीचा बंद घटबढ़
बुलडेक्स 24-09-2024 18081 18081 18071 18071 -10
सोना 04-10-2024 71900 72199 71856 72051 -137
गोल्ड-गिनी 30-08-2024 58097 58389 57900 58007 187
गोल्ड-पेटल 30-08-2024 7046 7047 7035 7035 -14
सोना-मिनी 05-09-2024 71463 71697 71335 71591 -75
चांदी 05-09-2024 84528 84868 84250 84727 -145
चांदी-मिनी 30-08-2024 84759 84999 84250 84567 -316
चांदी-माइक्रो 30-08-2024 84500 84800 84280 84600 -330
क्रूड ऑयल 19-09-2024 6380 6431 6345 6371 9
क्रूड ऑयल-मिनी 19-09-2024 6373 6433 6347 6373 6
नैचुरल गैस 25-09-2024 180.3 182 178.7 179.8 0.1
नैचुरल गैस-मिनी 25-09-2024 181 182 178.7 179.8 0.2
तांबा 30-08-2024 800.25 807 800.25 807 9.65
एल्यूमीनियम 30-08-2024 234.55 234.55 234.55 234.55 6.25
एल्यूमीनियम-मिनी 30-08-2024 234 235 234 235 6.9
सीसा 30-09-2024 186.05 187.4 186 186.35 0.4
सीसा-मिनी 30-08-2024 189.6 190 189.6 190 0.4
जस्ता 30-08-2024 275 275.4 271 273.9 5.3
जस्ता-मिनी 30-08-2024 272.3 283 272.25 279.5 7.25
मेंथा ऑयल 30-09-2024 982.6 985.8 979.1 985.8 3

साभार : निमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सचिव संजय मल्होत्रा को बनाया आरबीआई का नया गवर्नर

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने रेवेन्यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर …