गुरुवार, अक्तूबर 31 2024 | 12:42:50 AM
Breaking News
Home / व्यापार / एमसीएक्स पर दिवाली के पावन दिन पर मुहूर्त के सौदेः सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चाल

एमसीएक्स पर दिवाली के पावन दिन पर मुहूर्त के सौदेः सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चाल

Follow us on:

सोना वायदा में रु.316 का ऊछाल, चांदी में रु.372 की नरमीः क्रूड ऑयल में रु.55 की वृद्धिः कॉटन सीड वोश ऑयल, मेंथा तेल में सुधारः कॉटन-केंडी वायदा रु.210 घटाः सोना-चांदी के वायदाओं में रु.6088.87 करोड़ का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 19885 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 36888.84 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 8669.74 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 28215.22 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स नवंबर वायदा 19885 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 669.68 करोड़ रुपये का हुआ। एमसीएक्स पर शुक्रवार, 1 नवंबर को दिवाली (लक्ष्मी पूजन दिन) के पावन दिन पर मुहूर्त के सौदे होंगे, जिसमें सभी कमोडिटीज़ और इंडाइसीस शामिल हैं। मुहूर्त के कारोबार के लिए विशेष सत्र शाम 5-45 बजे से 5-59 बजे तक का होगा, जबकि ट्रेडिंग का सत्र शाम 6 बजे से 7 बजे तक का होगा। क्लायंट कोड में मोडिफिकेशन के लिए सत्र शाम 6-00 बजे से 7-15 बजे तक का रखा गया है।

बुधवार शाम 5 बजे तक के सत्र में कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 6088.87 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 79535 रुपये पर खूलकर, 79775 रुपये के दिन के उच्च और 79411 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 79233 रुपये के पिछले बंद के सामने 316 रुपये या 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 79549 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा गोल्ड-गिनी अक्टूबर वायदा 323 रुपये या 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 63921 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल अक्टूबर वायदा 33 रुपये या 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 7875 रुपये प्रति 1 ग्राम हुआ। सोना-मिनी अक्टूबर वायदा 79119 रुपये पर खूलकर, 79362 रुपये के दिन के उच्च और 79023 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 348 रुपये या 0.44 फीसदी की तेजी के संग 79213 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा 98403 रुपये पर खूलकर, 98935 रुपये के दिन के उच्च और 98157 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 98730 रुपये के पिछले बंद के सामने 372 रुपये या 0.38 फीसदी लुढ़ककर 98358 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 311 रुपये या 0.32 फीसदी घटकर 98175 रुपये प्रति किलो बोला गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 311 रुपये या 0.32 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 98161 रुपये प्रति किलो पर आ गया। मेटल वर्ग में 1397.44 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा अक्टूबर वायदा 1.45 रुपये या 0.18 फीसदी लुढ़ककर 804.75 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि जस्ता अक्टूबर वायदा 1.95 रुपये या 0.67 फीसदी गिरकर 288.5 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इसके सामने एल्यूमीनियम अक्टूबर वायदा 2.4 रुपये या 1 फीसदी की बढ़त के साथ 242 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा नवंबर वायदा 85 पैसे या 0.47 फीसदी के सुधार के साथ 180.9 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1179.42 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा 5690 रुपये पर खूलकर, 5748 रुपये के दिन के उच्च और 5690 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 55 रुपये या 0.97 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5723 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 58 रुपये या 1.02 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 5727 रुपये प्रति बैरल हुआ। इनके अलावा नैचुरल गैस नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 243.1 रुपये पर खूलकर, 243.6 रुपये के दिन के उच्च और 239.2 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 241.5 रुपये के पिछले बंद के सामने 2 रुपये या 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 239.5 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बोला गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी नवंबर वायदा 2 रुपये की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 239.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर ट्रेड हो रहा था। कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 920 रुपये पर खूलकर, 2.3 रुपये या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 920 रुपये प्रति किलो बोला गया। कॉटन केंडी नवंबर वायदा 210 रुपये या 0.37 फीसदी औंधकर 55800 रुपये प्रति केंडी पर आ गया। बिनौला (कॉटन सीड) वॉश ऑयल नवंबर वायदा प्रति 10 किलो 7.4 रुपये या 0.62 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 1210.2 रुपये प्रति 10 किलो बोला गया।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2946.94 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 3141.93 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 851.92 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 139.82 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 31.13 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 374.56 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 494.05 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 685.37 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 3.39 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 4.01 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 18678 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 24345 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5760 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 79575 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 26553 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 41164 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 161893 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 17552 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 23133 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स नवंबर वायदा 19871 पॉइंट पर खूलकर, 19925 के उच्च और 19853 के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 40 पॉइंट बढ़कर 19885 पॉइंट के स्तर पर कारोबार हो रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 5700 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 30 रुपये की बढ़त के साथ 201.9 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 240 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.4 रुपये की गिरावट के साथ 15.15 रुपये हुआ। सोना नवंबर 80000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 183 रुपये की बढ़त के साथ 1167.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 98000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 212.5 रुपये की गिरावट के साथ 3804 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 850 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 95 पैसे की नरमी के साथ 15 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 290 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.28 रुपये की बढ़त के साथ 7 रुपये हुआ।

पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 5700 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 34.2 रुपये की गिरावट के साथ 172.5 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 240 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 55 पैसे के सुधार के साथ 15.75 रुपये हुआ। सोना नवंबर 78000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 58.5 रुपये की गिरावट के साथ 736 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 98000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 133.5 रुपये की बढ़त के साथ 3390 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 830 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 3 पैसे की नरमी के साथ 11.81 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 300 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 21 पैसे के सुधार के साथ 13.23 रुपये हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोने की वायदा कीमतों में रु.277 और चांदी में रु.897 की गिरावटः क्रूड ऑयल वायदा रु.58 बढ़ा

कमोडिटी वायदाओं में 12038.66 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 24034.29 करोड़ रुपये का टर्नओवरः …