शुक्रवार, जनवरी 03 2025 | 04:32:40 PM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप नेता आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि की दी चेतावनी

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप नेता आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ मानहानि की दी चेतावनी

Follow us on:

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि वह दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करेंगे. दीक्षित ने कहा कि यह कदम उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के जवाब में उठाया जा रहा है.

संदीप दीक्षित ने की 10 करोड़ रुपये की मांग

संदीप दीक्षित ने कहा कि वह 10 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं, जिसमें से 5 करोड़ रुपये यमुना की सफाई के लिए और 5 करोड़ रुपये दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए दान करेंगे. यह उनकी ओर से एक सकारात्मक पहल है, जो सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है.

आतिशी के आरोपों का संदर्भ

इस मुकदमे की वजह आतिशी का वह बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि संदीप दीक्षित ने बीजेपी से फंडिंग की रकम ली है. दीक्षित ने इस आरोप को पूरी तरह से गलत बताया और कहा कि यह पिछले 10-12 वर्षों से आम आदमी पार्टी द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोपों का हिस्सा है.

केजरीवाल का सबूत

उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल, जो पहले शीला दीक्षित सरकार के खिलाफ 360 पन्नों के सबूत लेकर घूमते थे, अब उन्हें भी जवाब देना चाहिए. उन्होंने बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल ने सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग्स दिखाई थीं.

आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा

दीक्षित ने स्पष्ट किया कि वह जल्द ही सीएम आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके और उनके परिवार के खिलाफ निरंतर हमलों का जवाब है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा नेताओं को दी मानहानि के मुकदमे की चेतावनी

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की पत्‍नी के वोटर आईडी पर बीजेपी …