बुधवार, अप्रैल 09 2025 | 07:00:03 PM
Breaking News
Home / राज्य / हरियाणा / हरियाणा में आउट ऑफ सिलेबस पेपर की जांच करेगी कमेटी

हरियाणा में आउट ऑफ सिलेबस पेपर की जांच करेगी कमेटी

Follow us on:

चंडीगढ़. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने शनिवार को भिवानी में पत्रकार वार्ता की। वहीं बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रभावी उपायों पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से चर्चा की। जिसका उद्देश्य प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पारदर्शिता, अखंडता और परीक्षाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है। बोर्ड सचिव ने परीक्षा ड्यूटी में नियुक्त विभिन्न उड़नदस्तों को भी गड़बड़ी वाले परीक्षा केन्द्रों पर और अधिक सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

10वीं के आउट ऑफ सिलेबस की होगी जांच

बोर्ड सचिव ने परीक्षा ड्यूटी दे रहे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि वे नकल जैसी गैर कानूनी प्रक्रिया में किसी भी रूप से भागीदार न हो कोई भी कर्मचारी/अधिकारी नकल करवाने में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सेकेंडरी के पेपर का आउट ऑफ सिलेबस के बारे कमेटी बनाकर जांच करवाई जा रही है। जांच उपरांत ही निर्णय लिया जाएगा। अगर आउट ऑफ सिलेबस पेपर पाया जाता है तो विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्हें ग्रेस मार्क दिए जाएंगे।

588 परीक्षा केंद्रों पर आब्जर्वर नियुक्त

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि नकल रोकने के लिए 588 परीक्षा केंद्रो पर बोर्ड द्वारा आब्जर्वरों की नियुक्ति पूर्ण समय के लिए की गई। सभी विद्यालय मुखियाओं को हिदायतें दी गई कि वे गांव की पंचायतों का सहयोग लें। सभी प्रमुख केंद्र अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे परीक्षा केंद्रों पर खिड़कियों में जाली लगवाना सुनिश्चित करें।

बच्चे पेपर वायरल करने की गलती ना करें

उन्होंने परीक्षार्थियों और अभिभावकों से अपील की कि पेपर वायरल करने की गलती ना करें। क्योंकि बोर्ड के पास एक सक्षम सूचना तंत्र है, इससे कोई भी आरोपी बच नहीं सकता। सभी अभिभावकों को सलाह दी कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें और नकल जैसी कुरीति से बचें।

97 नकलची पकड़े और 5 के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की

उन्होंने बताया अभी तक अनुचित साधन के 97 केस बन चुके हैं। अभी तक बोर्ड ने 5 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। इन परीक्षाओं में 1433 परीक्षा केंद्रों पर 5 लाख 17 हजार 448 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रभावी निरीक्षण के लिए 224 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस बल मांगा

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के लिए अनुरोध किया गया है। बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए पुरजोर प्रयत्न किए जा रहे है। प्रश्न पत्रों पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए हैं। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई प्रश्न पत्र की फोटो खिंचेगा तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्न पत्र कहां से आउट हुआ है एवं किस परीक्षार्थी का है।

जिससे परीक्षाओं के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी। प्रश्र-पत्र पर अल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड और हिडन सिक्योरिटी फीचर बोर्ड की एक सफलता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र से पेपर आउट होने का मामला पाया जाता है तो उस केंद्र के अधीक्षक, पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

साभार : दैनिक भास्कर

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

हरियाणा निकाय चुनाव में भाजपा ने 10 में से जीते 9 नगर निगम

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद नगर निगम चुनाव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी …