शनिवार, दिसंबर 06 2025 | 12:42:46 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / पाकिस्तान के कई कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में हुए बैन

पाकिस्तान के कई कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में हुए बैन

Follow us on:

मुंबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लिए पिछले कुछ दिनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहले एक भारतीय फिल्म से उनका नाम हटाया गया और अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया है। ये घटनाक्रम तब सामने आया जब हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर तीखी बहस चल रही है।

पाकिस्तान के कई कलाकारों के अकाउंट बैन

हानिया आमिर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों को इस प्रतिबंध का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक माहिरा खान, सजल अली, अयेजा खान, अली जफर और बिलाल अब्बास जैसे बड़े नामों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिए गए हैं। ये जानकारी पाकिस्तान के एक प्रमुख पेज ‘डीवा मैगजीन पाकिस्तान’ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बहस

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम देने को लेकर चल रही बहस लंबे समय से जारी है, लेकिन हालिया घटनाओं ने इस विवाद को एक बार फिर गर्मा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या ऐसे कलाकारों को भारत में काम करने की अनुमति दी जानी चाहिए, जो देश की भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाते।

हानिया आमिर के हाथों निकली फिल्म

हानिया आमिर की बात करें तो उन्होंने हाल ही में एक भारतीय प्रोडक्शन में काम करने की तैयारी शुरू की थी, लेकिन राजनीतिक और सामाजिक हालात को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें फिल्म से अलग कर दिया। उनकी फिल्म के टाइटल या अन्य डिटेल्स को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो शूटिंग से ठीक पहले यह फैसला लिया गया। वहीं, फवाद खान की मच अवेटेड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ भी इस विवाद के घेरे में आ चुकी है। ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक पुल का काम करने का दावा कर रही थी, लेकिन अब इस पर भी संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं।

भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल गर्म

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर समय-समय पर बहस छिड़ती रही है। कई बार फिल्मों, वेब सीरीज या विज्ञापनों में पाकिस्तानी चेहरों की मौजूदगी को लेकर विरोध सामने आता रहा है। सोशल मीडिया पर एक वर्ग का कहना है कि कला और कलाकारों को सीमाओं से परे होना चाहिए, जबकि दूसरा वर्ग मानता है कि जब तक भारत में आतंकी घटनाएं होती रहेंगी, तब तक पाकिस्तानी कलाकारों को यहां प्लेटफॉर्म नहीं दिया जाना चाहिए।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और …