सोमवार, जनवरी 05 2026 | 04:19:39 PM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / एयरस्पेस और सीमा के बाद अब पाकिस्तान के लिए बंद हो सकती है शिपिंग लाइन और डाक सेवा

एयरस्पेस और सीमा के बाद अब पाकिस्तान के लिए बंद हो सकती है शिपिंग लाइन और डाक सेवा

Follow us on:

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे में आतंकवादियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौता सस्पेंड करने से लेकर एयरस्पेस बंद करके पड़ोसी मुल्क को साफ संदेश दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सेनाओं को खुली छूट दे दी है। इन सबके बीच भारत एक और बड़ी कार्रवाई पर विचार कर रहा है।

पाकिस्तान के साथ बंद करेगा डाक सेवा?

सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि एयरस्पेस बंद करने के बाद अब पाकिस्तान के शिपिंग लाइन का एक्सेस भी बंद कर दिया जाए। साथ ही पोस्टल सर्विसेज पर भी रोक लगाने और पाकिस्तानी आईपी (वेबसाइट) ब्लॉक करने की भी तैयारी की जा रही है।

PAK एयरलाइंस के लिए बंद किया एयरस्पेस

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया। इसके लिए नोटिस टू एयरमैन यानी NOTAM जारी किया किया गया है। यह NOTAM 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए जारी किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान या मिलिट्री एयरक्राफ्ट भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस सकेगा। बता दें कि भारत ने अपना एयरस्पेस पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के रूप में बंद किया है। इससे पहले पाकिस्तान ने भारत ने लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था।

पीएम मोदी की बैक-टू-बैक बड़ी बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस और तीनों सेनाओं के चीफ के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए सशस्त्र बलों को ‘फुल ऑपरेशनल’ छूट दी थी, जिसका मतलब है कि सेनाएं समय, लक्ष्य, और कार्रवाई के तरीके को स्वतंत्र रूप से तय कर सकती हैं। इसके बाद बुधवार को पीएम मोदी ने 5 बड़ी मीटिंग कीं।

एक सप्ताह में दो बार CCS की बैठक

सबसे पहले बुधवार सुबह 11 बजे CCS यानी की कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई। यह एक हफ्ते में दूसरी बार CCS की बैठक थी। पहलगाम हमले के अगले ही दिन यानी कि 23 अप्रैल को भी CCS की मीटिंग हुई थी। इसके बाद CCPA यानी कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग हुई। ये मीटिंग सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर हुई। CCPA को सुपर कैबिनेट भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें यूनियन कैबिनेट के टॉप मिनिस्टर शामिल होते हैं। तीसरी मीटिंग CCEA यानी कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की हुई। इसके बाद साढ़े 12 बजे दोपहर में मोदी कैबिनेट की बैठक हुई। आम दिनों में भी ये बैठकें होती हैं, लेकिन पहलगाम हमले को देखते हुए ये सारी बैठकें बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन

इसके बाद प्रधानमंत्री साउथ ब्लॉक में अपने दफ्तर गए और वहां वॉर रूम में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक की। इसके अलावा सिंधु जल समझौते पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक अहम बैठक की। सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला भी इसी दिन हुआ। दरअसल, सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया। NSAB में सरकार से बाहर के सिक्योरिटी एक्सपर्ट होते हैं। ये 7 सदस्यों का सलाहकार बोर्ड है, जिसमें सेना और सिविल सर्विस से जुड़े रिटायर्ड अधिकारी शामिल किए गए हैं। पूर्व RAW चीफ आलोक जोशी NSAB के चेयरमैन होंगे।

साभार : न्यूज24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जांच के लिए समयसीमा तय करना केवल एक ‘अपवाद’, सामान्य नियम नहीं: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया है कि जांच एजेंसियों …