गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 07:57:54 AM
Breaking News
Home / राज्य / जम्मू और कश्मीर / पुलिस ने लव जिहाद फंडिंग के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लव जिहाद फंडिंग के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को किया गिरफ्तार

Follow us on:

इंदौर. लव जिहाद के लिए फंडिंग करने के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि वे हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए मुस्लिम युवकों को एक लाख और निकाह करने के लिए दो लाख रुपए देते थे, पुलिस ने इससे पहले अनवर की बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, अनवर की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम था।

हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए देता था फंडिंग

इंदौर के कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी, जिन पर ‘लव जिहाद’ के लिए फंडिंग करने का आरोप है, को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया है। उन पर आरोप है कि वे हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए एक लाख और निकाह करने के लिए दो लाख रुपए मुस्लिम युवकों को देते थे।

पहले बेटी को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने इससे पहले सोमवार को अनवर की बेटी आयशा को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दिल्ली में दबिश दी थी, तब अनवर फरार हो गया था। उसे श्रीनगर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इंदौर पुलिस ने अनवर की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। अनवर कादरी की गिरफ्तारी पर एडिशनल डीसीपी रामसनेही मिश्रा ने बताया ‘हमारी टीमें लगी हुई हैं। अगर गिरफ्तार किया जाता है तो सूचित कराया जाएगा।’

कादरी की बेटी से मिली जानकारी

अनवर कादरी की बेटी आयशा के पास से पुलिस को काफी जानकारी मिली है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। बेटी आयशा दिल्ली में अपने पिता अनवर कादरी की सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर तैयारी कर रही थी। उसने वहां जमानत के दस्तावेज भी तैयार कराए थे, जिन पर अनवर के हस्ताक्षर हो गए थे। पुलिस को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस को शंका हुई थी कि अनवर बेटी के पास दिल्ली में है और टीम वहां पहुंच गई।

क्या है पूरा मामला

इंदौर पुलिस ने साहिल शेख और अल्ताफ के खिलाफ दो युवतियों के साथ रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान सामने आए वीडियो में दोनों आरोपियों ने कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया, जिस पर उन्हें लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और निकाह के लिए पैसों का लालच देने का आरोप है। पुलिस को मिले वीडियो साक्ष्यों और आरोपियों के बयान के आधार पर पार्षद अनवर कादरी का नाम एफआईआर में जोड़ा गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सोशल मीडिया पर फर्जी हिंदू नामों से आईडी बनाकर युवतियों से संपर्क किया था।

लाखों रुपए में हो रही थी डील

मोबाइल जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वे ‘अर्जुन’ और ‘राज’ जैसे नामों का इस्तेमाल कर लड़कियों से दोस्ती करते और फिर उन्हें बहलाकर मुलाकात के लिए बुलाते थे। इसके बाद शादी और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था। साहिल शेख और अल्ताफ ने पुलिस को बताया था कि अनवर ने युवकों को एक लड़की को फंसाने के लिए एक लाख रुपए और निकाह कराने पर दो लाख रुपए देने की बात कही थी।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से जुड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश, लगभग 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद

जम्मू. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश …