बुधवार, दिसंबर 10 2025 | 08:46:37 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / रानी लक्ष्मी बाई केसरिया माधव संस्थान की बैठक हुई आयोजित

रानी लक्ष्मी बाई केसरिया माधव संस्थान की बैठक हुई आयोजित

Follow us on:

कानपुर. रानी लक्ष्मी बाई केसरिया माधव संस्थान के द्वारा पदाधिकारियों संग बैठक कार्यालय पर की गई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद द्विवेदी ने सर बेनेगल नरसिंह राव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की गई। अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद द्विवेदी ने कहा कि सभी जातीय आधार से आरक्षण खत्म कर आर्थिक आधार पर सभी वर्गों को शामिल करने की जरूरत है तथा राजकीय सामाजिक एवं सरकारी नौकरी में आर्थिक आधार से 50 प्रतिशत पुरुष एवं महिलाओं की नियुक्ति अनिवार्य होनी चाहिए।

त्रिवेदी ने कहा कि राजकीय समस्त पदों पर पंचायत से लेकर संसद तक महिला एवं पुरुषों को 50 प्रतिशत आर्थिक परिस्थित के ऊपर आरक्षण अनिवार्य होना चाहिए। आरक्षण का लाभ जिसके 2 बच्चे हो उन्हें तथा जिन्होंने पहली शादी की हो उन्हें मिलना चाहिए। बैठक में अन्य विषयों पर चर्चा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन के विस्तार तथा संगठन में महिला पदाधिकारियों की बराबर भागीदारी पर बल दिया। स्वागत सम्मान में पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ दीप कुमार शुक्ला, महेंद्र कुमार सिंह, मधुकर विकास त्रिपाठी, हरिओम भदौरिया, शिवकुमार त्रिपाठी, प्रेम नारायण दीक्षित, दिनेश शुक्ला, सुनील तिवारी, समीर तिवारी, कुलदीपानंद महाराज, अवधेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई गई

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को …